Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सर, हमने प्रेम विवाह किया है, सुरक्षा दीजिए

    By Edited By:
    Updated: Fri, 24 Jun 2016 03:03 AM (IST)

    सारण। सर हम लोगों ने लव मैरिज की है। अब हम पर खतरा मंडरा रहा है। हमें सुरक्षा चाहिए। यह गुहार गुर

    सारण। सर हम लोगों ने लव मैरिज की है। अब हम पर खतरा मंडरा रहा है। हमें सुरक्षा चाहिए। यह गुहार गुरुवार को नयागांव थाने पहुंचे प्रेमी युगल ने लगाई। प्रेमी युगल को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। प्रेमी युगल ने साथ मरने व जीने की दुहाई देते हुए कहा कि हम बालिग हैं और स्वेच्छा से शादी रचा लिए है। प्रेमी युगल के परिजनों को समझाने के बाद रजामंदी से थानाध्यक्ष ने थाना परिसर के शिव मंदिर मे दोनों का आदर्श विवाह संपन्न कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के रसूलपुर पंचायत के महमूदचक निवासी स्व. विश्वनाथ साह की पुत्री पूजा कुमारी तथा रसूलपुर गांव के दिनेश शर्मा के पुत्र धर्मेन्द्र कुमार शर्मा के बीच पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों 17 जून को घर छोड़ फरार हो गये तथा सोनपुर एसडीओ कोर्ट मे शादी रचा ली । लड़के के पिता ने पुत्र के लापता होने की आवेदन थाना को दिया था। पुलिस जांच में प्रेम प्रसंग में भागने की बात सामने आ ही रही थी। आज दोनों प्रेमी युगल थाने पहुंच सुरक्षा की गुहार लगाने लगे। दोनो के परिजनों को बुलाया गया तथा वस्तुस्थिति से अवगत होने के बाद दोनों के परिजनों ने मंदिर मे शादी कराने को लेकर सहमति दे दी।