सांप्रदायिक हिंसा के बाद छपरा में स्थिति सामान्य, खुले स्कूल और दफ्तर
छपरा में चल रही सांप्रदायिक हिंसा में अब नर्म पड़ गई है, मंगलवार को यहां दुकानें खुली रहीं, स्कूल और दफ्तर भी खुले रहे। लेकिन इंटरनेट सेवा अगले आदेश तक के लिए अभी भी बंद है।
पटना [ वेब डेस्क]। छपरा शहर में वीडियों के वायरल होने के बाद मचे बवाल के बाद कुछ-कुछ छिटपुट घटनाओं के बाद अब लोगों की जिंदगी पटरी पर लौट रही है। आज जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को खोल दिया गया ।
वहीं आज शहर के दफ्तर भी नियत समय से खुले, लेकिन अभी छपरा सहित चार शहरों में इंटरनेट सेवा अगले आदेश तक के लिए बंद रखी गई है।
मंगलवार को भी पूरे छपरा शहर में पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर मौजूद थे। सोमवार को शहर के नई बाजार मुहल्ले में हुये दो पक्षों के बीच मारपीट में एक पक्ष के युवक के जख्मी होने के बाद शांत छपरा शहर कुछ देर के लिए अशांत हो गया था, लेकिन पुलिस प्रशासन ने सूझबूझ का परिचय देते हुये नई बाजार से उठी चिगांरी को शांत कर दिया। जिससे पूरा शहर जलने से बच गया। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन की गाड़ी पूरे दिन गश्ती करती रही।
पढ़ें : बिहार में देवी-देवताओं की अश्लील तस्वीरों से भड़की हिंसा, तनाव
पुलिस ने हथुआ मार्केट व साहेबगंज में बंद करायी दुकानें
शहर के नई बाजार मुहल्ले में हुये बवाल के बाद हथुआ मार्केट, साहेबगंज एवं करीम चक मुहल्ले में खुले दुकानों को एतिहातन बंद करने का निर्देश दिया है। जिसके बाद हथुआ मार्केट, साहेबगंज व करीम चक मुहल्ले की दुकानें बंद हो गयी। सोनारपट्टी में स्वर्ण आभूषण की दुकानें आज भी नहीं खुली थी।
शहर के दूसरे छोड़ में चहल-पहल, दुकानें खुली
बावल के बाद सोमवार को शहर के पूरबी क्षेत्र नगर पालिका चौक, थाना रोड, सलेमपुर, मौना चौक, गांधी चौक एवं साढ़ा रोड में सुबह से ही चहल -पहल थी। यहां की अधिकांश दुकानें खुली रही। हालांकि साहेबगंज, हथुआ मार्केट व सोनरपट्टी मुहल्ले में दुकानें बंद रही। लेकिन पश्चिम क्षेत्र के भगवान बाजार गुदरी बाजार, काशी बाजार, सलाफ्तगंज आदि मुहल्ले में अधिकांश दुकानें आज भी बंद रही।
सरकारी बाजार सब्जी मंडी भी आज खुला। बाजारों में सब्जी खरीदने के लिए लोगों की भीड़ शाम होते -होते उमड़ पड़ी। शाम के समय चौक -चौराहे पर चाट -पकौड़ा व भूंजा का ठेला भी लगा था जहां लोगों की भीड़ उमड़ी थी। जिससे चहल -पहल बढ़ गया।
पढ़ेंः बिहारः छपरा के बाद अब एकमा में हिंसा, सिवान-गोपालगंज में भी हाई अलर्ट
अफवाह से बेचैन दिखे शहर के लोग
शहर में तोडफ़ोड़ व हंगामा के बाद अब लोग अफवाह से परेशान है। अफवाह के कारण कई बार तो थोड़ी देर के लिए भगदड़ की भी स्थित कई इलाकों में हो गयी। किसी मुहल्ले में हंगामा तो कही आगजनी की स्थिति की सूचना मिलती तो लोगों में बैचेनी बढ़ जाती। लेकिन सभी सूचना गलत साबित हुई।
पुलिस बल ने मोर्चा संभाला
शहर में शांति बहाल करने के लिए पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभाल रखा है। विभिन्न चौक -चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है। नगरपालिका चौक, सलेमपुर चौक, साहेबगंज चौक, सोनारपट्टी चौक, करीम चक, गुदरी बाजार, दरोगा राज चौक, कटहरी बाग मोड़ राहत रोड,नई बाजार, राजेंद्र कॉलेज मोड़, बूटी मोड़, भगवान बाजार, जेल के पास आदि चौक -चौराहे पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है। चौक - चौराहे पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी है। वे रात-दिन सुरक्षा में लगे है।
शहर में गश्ती करती रही पुलिस
छपरा में अमन -चैन बहाल करने के लिए सोमवार को दूसरे दिन भी वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने गश्ती की। पुलिस प्रशासन ने विभिन्न चौक -चौराहे पर गश्ती की और जानकारी ली। डीआईजी अजीत कुमार राय, आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, जिलाधिकारी दीपक आनंद एवं पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज भी गश्ती कर रहे थे। सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने के लिए दूसरे जिले से भी पुलिस पदाधिकारी छपरा पहुुंचे है।
शहर का हाल जानने को बैचेन है लोग
छपरा के लोग जो दिल्ली, मुम्बई, बंगलोर एवं अन्य दूसरे राज्यों में रह रहे है वे छपरा के हाल जानने के लिए बैचेन दिख रहे है। वे अपने घरों में फोन करके शहर के बोर में जानकारी लेने में जुटे है। दूसरे शहर में रह रहे लोग परिवार व परिचित को फोन कर के शहर की स्थिति के बारे में पूछताछ कर रहे है। उल्लेखनीय हो कि सावन माह होने के कारण बाहर रह रहे परिवार के लोग सावनी पूजा करने के लिए घर आते है। इसलिए वे हालात जान रहे है कि कही आने के बाद वह यहां फंस न जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।