Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रसूलपुर में ट्रेन की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत

    By Edited By:
    Updated: Tue, 26 Aug 2014 01:07 AM (IST)

    संसू, रसूलपुर (सारण) : छपरा-सिवान रेलखंड के चैनवां स्टेशन के पास डाउन न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस की चपेट में आने से सोमवार को पति-पत्‍‌नी की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रसूलपुर थाना क्षेत्र के चपरैठा गांव निवासी सरल यादव के 35 वर्षीय पुत्र बसंत यादव व बसंत यादव की पत्‍‌नी एकमा में किसी काम के लिए जा रहे थे। पति- पत्‍‌नी चैनवां स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन पकड़ने के लिए घर से निकले थे। बताया जाता है कि अप ट्रैक पर मालगाड़ी आ रही थी। उससे बचने के लिए पति-पत्‍‌नी डाउन ट्रैक पर चले गये। उसी समय तेज गति से आ रही न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस की चपेट में दोनों पति-पत्‍‌नी आ गये। जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गयी। पति-पत्‍‌नी की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें