Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा धाम जाने को 12 से चलेगी स्पेशल ट्रेन

    By Edited By:
    Updated: Fri, 04 Jul 2014 01:05 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, छपरा : श्रावणी मेला में श्रद्धालु तीर्थयात्रियों को बाबा धाम तक पहुंचाने के लिए 12 जुलाई से स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी गोरखपुर से सुल्तानगंज व जसीडीह के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि यह विशेष ट्रेन 12 जुलाई से लेकर दस अगस्त तक चलायी जाएगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या- 05010 डाउन गोरखपुर से रात 20 बजे प्रस्थान करेगी। उसके बाद वह चौरीचौरा से 20.27 बजे, देवरिया सदर से 21.13 बजे, भटनी से 21.40 बजे, मैरवा से 22.10 बजे, सिवान से 22.40 बजे एकमा से 23.22 बजे तथा छपरा से रात साढे़ बारह बजे प्रस्थान कर दिघवारा, सोनपुर, हाजीपुर, देसरी, महनार रोड, शाहपुर पटोरी, विद्यापति नगर, बछवारा, बरौनी क्यूल, अभयपुर, जमालपुर स्टेशनों पर रूकते हुए सुबह 8.45 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या-05009 अप जसीडीह से शाम 19.15 बजे प्रस्थान कर उक्त स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन सुबह पांच बजे छपरा पहुंचेगी। उसके बाद छपरा जंक्शन से सुबह 5.15 बजे, एकमा से 5.40 बजे, सिवान से 6.13 बजे, मैरवा से 6.35 बजे, भटनी से 8.05 बजे, देवरिया सदर से 9.35 बजे, चौरीचौरा से 10.27 बजे प्रस्थान कर 11.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। सीपीआरओ ने बताया कि यही ट्रेन जसीडीह से सुल्तानगंज तक जाएगी। वहां ट्रेन का नंबर बदल जाएगा। ट्रेन संख्या -05011 अप विशेष ट्रेन सुल्तानगंज से दोपहर 12.10 बजे प्रस्थान कर जमालपुर, अभयपुर, क्यूल, झाझा, सिमुलता स्टेशनों पर रूकते हुए शाम पांच बजकर 55 मिनट पर जसीडीह पहुंचेगी।