Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पैसेंजर ट्रेन से धुआं निकलने से मची अफरातफरी

    By Edited By:
    Updated: Tue, 17 Jun 2014 08:32 PM (IST)

    संसू, दिघवारा (सारण) : पूर्व -मध्य रेलवे के सोनपुर-छपरा रेलखंड पर मंगलवार को डाउन पैसेंजर ट्रेन के चक्का से धुआं निकलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन के खड़ा होते ही यात्री ट्रेन से कूदकर भागने लगे। इसके वजह से करीब एक घंटा तक डाउन साइड में ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक छपरा से सोनपुर के बीच चलने वाली 55218 डाउन पैसेंजर ट्रेन जैसे ही अवतार नगर स्टेशन के समीप पहुंची, उसी समय किसी ने चेनपुलिंग कर दिया। जिससे चक्का जाम हो गया और उसमें से धुआं निकलने लगा। ट्रेन डाउन साइड की ट्रैक पर खड़ी हो गई। धुआं निकालने की सूचना मिलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यात्री ट्रेन से कूद कर भागने लगे। चेनपुलिंग के वजह से हुए चक्का जाम के कारण वह ट्रेन करीब एक घंटा तक वहीं खड़ी रही। जिसके वजह से डाउन साइड के ट्रेनों का परिचालन करीब एक घंटा तक बाधित रहा। बलिया से सियालदह जाने वाली 13106 डाउन गोल्डेनगंज स्टेशन पर खड़ी रही। अप साइड के ट्रैक से डाउन साइड की ट्रेनों का परिचालन किया गया। उधर, आरपीएफ की स्काट पार्टी ने चेनपुलिंग के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।