Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समस्तीपुर में ताजिया जुलूस को लेकर रहा तनाव, प्रशासन ने संभाली स्थिति

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Wed, 12 Oct 2016 11:23 PM (IST)

    समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र में आज ताजिया जुलूस और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर दो पक्षों में तनाव हो गया। विभिन्न जिलों की पुलिस मौके पर मौजूद है।

    समस्तीपुर [जेएनएन]। चकमेहसी थाना क्षेत्र में ताजिया जुलूस निकालने को लेकर बुधवार को दो पक्षो के बीच तनाव कायम हो गया। एक पक्ष दुर्गा पूजा वाले रास्ते से होकर जुलुस ले जाना चाह रहे थे जबकि दूसरा पक्ष इसके लिए रास्ता देने को तैयार नहीं था। सूचना पर पहुंचे जिलाधिकारी ने दोनों पक्षों से बातचीत कर रास्ता निकाला जिसके बाद जुलूस शांतिपूर्वक निकला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया है कि जुलूस रोके जाने से दोनों पक्षो के बीच काफी तनाव हो गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी प्रणव कुमार व एसपी समेत वरीय पदाधिकारी पहुंचे। लोगों से विचार विमर्श के बाद रास्ता निकाला गया। बाद में एक पक्ष इस बात पर सहमत हुआ कि जुलूस को थोड़ा ऊंचा कर लिया जाए। इसके बाद जूलूस निकला। इस दौरान प्रशासन पूरी तरह चौकस रहा।

    बाद में लोगों ने प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। दोनों पक्षों ने भी प्रशासन द्वारा तालमेल कराए जाने पर संतोष व्यक्त किया।