Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का करें प्रचार-प्रसार

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 21 Apr 2017 03:01 AM (IST)

    बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की सफलता को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

    स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का करें प्रचार-प्रसार

    समस्तीपुर। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की सफलता को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया। इस कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को तिरहूत एकेडमी के सभाकक्ष में किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी लेखा एवं योजना राजेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में एक यह भी शामिल है। 15 से 25 आयु वर्ग के वैसे विद्यार्थी जिन्होंने बिहार के किसी संस्थान से 12 वीं की कक्षा उत्तीर्ण की हों तथा तकनीकी अथवा गैर तकनीकी उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हो वैसे छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वैसे छात्रों को न्यूनतम ब्याज पर 04 लाख रुपये ऋण के तौर पर मुहैया कराई जाएगी। इसको लेकर उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों से प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया। मौके पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनंत कुमार राय, प्रधानाध्यापक राम विलास चौधरी, धीरेंद्र मोहन मुकुल, संजय प्रसाद सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें