Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रावणी मेला को लेकर दो स्पेशल ट्रेन

    By Edited By:
    Updated: Mon, 27 Jul 2015 09:02 PM (IST)

    समस्तीपुर। श्रावणी मेला के अवसर पर होने वाली अत्यधिक भीड़ को लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने जयनगर एवं रक्सौ

    समस्तीपुर। श्रावणी मेला के अवसर पर होने वाली अत्यधिक भीड़ को लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने जयनगर एवं रक्सौल से विशेष ट्रेन चलाएगी। इसमें गाड़ी संख्या 05585 व 05586 जयनगर - जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन एवं गाड़ी संख्या 05587 व 05588 रक्सौल - जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसमें 8 जेनरल कोच तथा 2 एसएलआर होंगे। इसपर एक्सप्रेस किराया लागू किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन गाड़ियों को होगा परिचालन

    - गाड़ी संख्या 05586 जयनगर से जसीडीह तक 1 अगस्त से 30 अगस्त तक 22 फेरा लगाएगा। ट्रेन शुक्रवार, शनिवार, रविवार, मंगलवार एवं बुधवार को खुलेगी। वहीं गाड़ी संख्या 05585 जसीडीह से जयनगर 2 अगस्त से 31 अगस्त तक 22 फेरा लगाएगा। इसे शनिवार, रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरूवार को परिचालन किया जाएगा। इसें प्रमुख स्टेशनों पर जयनगर, राजनगर, मधुबनी, पंडौल, सकरी, दरभंगा, लहेरियासराय, हायाघाट, समस्तीपुर व जसीडीह स्टेशन के बीच परिचालित किया जाएगा।

    - गाड़ी संख्या 05588 रक्सौल से जसीडीह 1 अगस्त से 31 अगस्त तक 23 फेरा लगाएगा। इसे रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को परिचालित किया जाएगा। वहीं गाड़ी संख्या 05587 जसीडीह से रक्सौल तक 1 से 31 अगस्त तक 23 फेरा लगाएगी। इसे रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को संचालित किया जाएगा। इसे रक्सौल, छौड़ादानों, बैरगनिया, सीतामढ़ी, रुन्नी सैदपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर एवं जसीडीह स्टेशन के बीच परिचालित की जाएगी।