Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं रूकती जनहित एक्सप्रेस

    By Edited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2016 12:10 AM (IST)

    सहरसा। सहरसा से दानापुर के बीच चलने वाली 13205-13206 जनहित एक्सप्रेस का अभी तक ठहराव सिमर

    सहरसा। सहरसा से दानापुर के बीच चलने वाली 13205-13206 जनहित एक्सप्रेस का अभी तक ठहराव सिमरीबख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर नहीं हुआ। जिन कारण यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जिस समय जनहित ट्रेन का परिचालन हुआ था तो उस समय एक सप्ताह के अंदर ट्रेन के ठहराव की बात नेताओं ने जोर-शोर की थी। दो महीना बीतने को है, लेकिन जनहित ट्रेन के ठहराव का कोई सूचना नहीं है। जिस समय इस ट्रेन का परिचालन हुआ तो लोगों में खुशी थी कि पटना से रात्रि ट्रेन का सपना कोसी के लोगों को पूरा हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    --------------------

    22 जून को नई दिल्ली से रेल मंत्री ने दिखाया था हरी झंडी

    ---------------------------

    22 जून को रेलमंत्री सुरेश प्रभु एवं सहरसा से सांसद पप्पू यादव ने जनहित एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इसके साथ ही रेलमंत्री ने 18697-98 कोसी एक्सप्रेस का पूर्णिया कोर्ट तक और 15283-84 जानकी एक्सप्रेस का कटिहार तक विस्तार का भी शुभारंभ किया।

    --------------

    समय- ठहराव

    ------------

    3206 दानापुर-सहरसा इंटरसिटी दानापुर से सुबह 09.25 बजे खुलेगी और पाटलीपुत्र में 9.40 बजे, हाजीपुर में 10.25 बजे, बरौनी में 12.25 बजे, बेगूसराय में 12.52 बजे, खगड़िया में 1.55 बजे, मानसी में 2.23 बजे रूकते हुए शाम 3.30 बजे सहरसा पहुंचेगी। सहरसा से यह ट्रेन 11.35 बजे सहरसा से खुलकर पुन. उसी रूट से सुबह 5.45 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन और 6.15 बजे दानापुर पहुंचेगी।