Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 हजार की अंग्रेजी शराब ट्रेन से बरामद

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 26 Sep 2017 11:44 PM (IST)

    सहरसा। मंगलवार को रेल सुरक्षा बल को ट्रेन से लावारिश हालत में 96 बोतल अंग्रेजी शराब की ब

    50 हजार की अंग्रेजी शराब ट्रेन से बरामद

    सहरसा। मंगलवार को रेल सुरक्षा बल को ट्रेन से लावारिश हालत में 96 बोतल अंग्रेजी शराब की बोतल को बरामद करने में सफलता मिली है। दशहरा पर्व को लेकर ट्रेनों में चल रहे सुरक्षा एवं जांच के दौरान सहरसा स्टेशन पहुंची पूजा स्पेशल से रेल सुरक्षा बल के जवानों ने लावारिश हालत में बैग की तलाशी के दौरान शराब जब्त किया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार यादव ने बताया कि आनंद विहार से सहरसा आयी 44024 पूजा स्पेशल ट्रेन की सामान्य कोच में काला बैग लावारिश हालत में पड़ा मिला। ट्रेन रूकने के बाद सब उतर गए लेकिन बैग बोगी में ही पड़ा रहा। बाद में रेल सुरक्षा बल ने ट्रेन में लावारिश हालत में पड़ा एक काले रंग का बैग मिला। जिसमें से 96 बोतल शराब की बोतल निकली। जब्त किए गए शराब डबल ब्लू एवं इपीसोड नामक ब्रांड था। 180 एमएल की जब्त शराब की खुले बाजार में इसकी कीमत करीब 50 हजार से अधिक की बतायी जाती है। सभी शराब मेड इन हरियाणा है। चेंकिग अभियान में एएसआई श्रीनिवास कुमार, शैलेन्द्र कुमार ¨सह, कांस्टेबुल मिथिलेश ¨मज, चुनचुन पाठक शामिल थे। दशहरा पर्व को लेकर इन दिनों आरपीएफ अमृतसर सहित दिल्ली से आनेवाली ट्रेनों की विशेष चौकसी बरती जा रही है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार यादव ने बताया कि हरेक ट्रेनों की सधन् रूप से चेंकिग की जा रही है। लावारिश हालत में मिले शराब के बाद आरपीएफ शराब लानेवाले कारोबारी की तलाश में जुट गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें