Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सप्ताह में दो दिन पूर्णिया होकर चलेगी हाटे बजारे एक्सप्रेस

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 24 Aug 2017 12:32 AM (IST)

    सहरसा। कोसीवासियों के लिए खुशखबरी है। कोसीवासियों को रेल मंत्रालय वर्ष के अंत में एक नई सौगात दे रही

    सप्ताह में दो दिन पूर्णिया होकर चलेगी हाटे बजारे एक्सप्रेस

    सहरसा। कोसीवासियों के लिए खुशखबरी है। कोसीवासियों को रेल मंत्रालय वर्ष के अंत में एक नई सौगात दे रही है। अब पूर्णिया होकर हाटे बजारे एक्सप्रेस चलेगी। सप्ताह में दो दिन यह सुविधा कोसी क्षेत्रवासियों को रेल मंत्रालय ने दी है। पांच दिसंबर 2017 से सियालदह से सहरसा के लिए हाटे बजारे एक्सप्रेस पूर्णिया रूट होकर आएगी। सप्ताह में दो दिन पूर्णिया होकर हाटे बजारे एक्सप्रेस चलाने की स्वीकृति रेल मंत्रालय ने दे दी है। इससे अब कोसी क्षेत्र के लोगों का समय व पैसे दोनों की बचत होगी। सहरसा से सियालदह के बीच चलनेवाली 13163 -13164 हाटे बजारे एक्सप्रेस फिलहाल मानसी होते हुए महेशखूंट, थाना विहपुर, नवगछिया होते हुए कटिहार होकर सियालदह जाती है। कटिहार जाने में ट्रेन को करीब पांच घंटे का समय लगता है। लेकिन पूर्णिया रूट होकर ट्रेन के परिचालन से कटिहार जाने में मुश्किल से तीन घंटे का समय लगेगा। इससे यात्रियों को समय व पैसे की बचत होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -------------------------------

    सप्ताह में दो दिन चलेगी

    सहरसा से सियालदह के बीच हाटे बजारे एक्सप्रेस प्रतिदिन चलती है। लेकिन पांच दिसंबर से यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन पूर्णिया होकर चलेगी। सियालदह से यह ट्रेन सहरसा के लिए मंगलवार और गुरुवार को चलेगी। वहीं सहरसा से सियालदह के लिए हाटे बजारे बुधवार और शुक्रवार को चलेगी।

    इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

    पूर्णिया रूट होकर चलनेवाली हाटे बजारे सहरसा से खुलने के बाद दौरम मधेपुरा, मुरलीगंज, बनमनखी, पूर्णिया कोर्ट, पूर्णिया होते हुए कटिहार स्टेशन पर रूकते हुए सियालदह जाएगी। रेलवे शीघ्र ही पूर्णिया रूट होकर ट्रेन परिचालन को लेकर आरक्षित किराया कम्प्यूटर में फी¨डग करने में जुट गयी है। जिससे यात्रियों को आरक्षित टिकट सुविधापूर्वक मिल सकें।

    वर्षो से लोगों की थी डिमांड

    सहरसा से सियालदह के बीच चलनेवाली हाटे बजारे एक्सप्रेस को पूर्णिया होकर चलाने के लिए कोसीवासियों की डिमांड वर्षों से थी। रेल मंत्री सहित स्थानीय सांसद से भी लोगों ने हाटे बजारे को पूर्णिया होकर चलाने की मांग लोगों ने की थी। रेलवे ने वर्षों की मांग को पूरी कर इस क्षेत्र के लोगों को पर्व का तोहफा दिया है।

    कोट

    हाटे बजारे एक्सप्रेस ट्रेन पांच दिसंबर से सप्ताह में दो दिन पूर्णिया होकर चलेगी। यात्रियों की बढ़ती डिमांड पर ट्रेन का रूट बदला गया है। इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

    -राजेश कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेलवे