Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहरसा-मानसी रेलखंड पर आज रहेगा पांच घंटे का मेगा ब्लाक

    By Edited By:
    Updated: Fri, 01 Nov 2013 06:52 PM (IST)

    -सुबह 07.35 से 12.20 तक रहेगा मेगा ब्लाक

    -रद रहेगी मधेपुरा-सहरसा पैंसेजर ट्रेन

    जाप्र, सहरसा :

    कोपरिया-धमहारा के बीच बोल्डर अनलोडिंग के कारण शनिवार को सहरसा-मानसी रेलखंड पर पांच घंटे का मेगा ब्लाक रहेगा। इसका असर कई गाड़ियों के परिचालन पर पड़ेगा।

    स्टेशन अधीक्षक राकेश कुमार सिन्हा ने बताया, बोल्डर अनलोडिंग के कारण सुबह 07.35 से 12.20 तक मेगा ब्लाक रहेगा। इस दौरान मधेपुरा से सहरसा तक चलनेवाली पैंसेजर ट्रेन रद रहेगी। जबकि कई गाड़ियां विलंब से चलेगी।

    ---------------

    कौन ट्रेनें कितनी लेट चलेंगी

    सियालदह-सहरसा हाटेबाजारे ट्रेन कटिहार-मानसी के बीच 60 मिनट व सहरसा से 30 मिनट विलंब से जाएगी। जनसेवा 180 मिनट, इंटरसिटी 77 मिनट, समस्तीपुर-सहरसा पैंसेजर 180 मिनट, सहरसा-समस्तीपुर पैंसेजर ट्रेन 150 मिनट व समस्तीपुर-दौरम मधेपुरा ट्रेन 210 मिनट विलम्ब से चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ---------------

    12 नवंबर से खुलेगी पूजा स्पेशल

    स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि पूजा स्पेशल ट्रेन सहरसा से अम्बाला तक 12,16, 19 व 23 नवंबर को खुलेगी। यह ट्रेन मानसी, हसनपुर, समस्तीपुर होते हुए जाएगी। इसमें 16 सामान्य बोगियां तथा दो एसएलआर बोगियां होगी। इस ट्रेन में मेल एक्सप्रेस का किराया देय होगा। वहीं अम्बाला से यह ट्रेन 13, 17, 20 व 24 नवंबर को खुलेगी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner