Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO : राजद MLA की फिसली जुबान, कहा - लालू हैं बिहार के मुख्यमंत्री

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Wed, 11 Jan 2017 10:41 PM (IST)

    राजद विधायक अशोक कुमार की एक कार्यक्रम के दौरान जुबान फिसल गई और उन्होंने लालू यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बता दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

    पटना [जेएनएन]। बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव हैं। जी हां, लेकिन ये बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ये कहना है सासाराम से आरजेडी विधायक अशोक कुमार का। आरजेडी विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और खूब देखा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, आठ जनवरी को सासाराम प्रखंड के मोकर पुल के पास विद्युत स्टेशन के शिलान्यास के दौरान आरजेडी विधायक ने आम लोगों से बात करते हुए कहा 'बिहार सरकार और माननीय मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने सासाराम विधानसभा क्षेत्र में बिजली दुरुस्त करने के लिए 100 करोड़ रुपये दिए हैं।'

    यह भी पढ़ें: #उड़ताकेजरीवाल ने ट्विटर पर मचाई धूम, लोगों ने खूब बनाया मजाक

    मौके पर मौजूद ग्रामीण थोड़ी देर के लिए ही सही, विधायक के बयान पर चकित रह गए। वहीं, वीडियो वायरल होने का बाद लोगों को हैरत हो रही है क्या विधायकजी को बिहार के मुख्यमंत्री का नाम भी पता नहीं है ?

    गौरतलब है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार है और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। राजद विधायक की यह फिसली जुबान सोशल मीडिया की पसंद बन चुकी है।

    यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर सपा में मचे घमासान के बाद वायरल हुआ चुनावी चालीसा