Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब आरा नहीं जाएगी 54271 पैसेंजर

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 20 Aug 2017 03:08 AM (IST)

    आरा- सासाराम रेलखंड पर दो जोड़ी डेमू ट्रेन के परिचालन शुरू होने के बाद वारा ।

    अब आरा नहीं जाएगी 54271 पैसेंजर

    रोहतास । आरा- सासाराम रेलखंड पर दो जोड़ी डेमू ट्रेन के परिचालन शुरू होने के बाद वाराणसी से आरा तक भाया सासाराम चलने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 54271 अब आरा नहीं जाएगी। यह ट्रेन अब सासाराम व मुगलसराय के बीच 2016 के समय तालिका के अनुसार चलेगी। पूर्व- मध्य रेल द्वारा नई डेमू ट्रेन की जारी समय तालिका में वाराणसी-आरा पैसेंजर ट्रेन को सासाराम व मुगलसराय के बीच चलाए जाने की बात कही गई है। सबसे मजे की बात तो यह कि 2016 के समय सारणी के मुताबिक यह ट्रेन प्रतिदिन रात में लगभग साढ़े नौ बजे सासाराम पहुंचती है, जो रात में आरा चली जाती है। अगले दिन शाम में वाराणसी जाने के लिए शाम में लगभग 4.45 में यहां पहुंचती है। पुरानी समय तालिका के अनुसार इस ट्रेन को सासाराम में लगभग 17-18 घंटा रोक रखना पड़ेगा। बहरहाल इस ट्रेन को ले विभाग से कोई स्पष्ट निर्देश प्राप्त नहीं होने के कारण यहां के विभागीय अधिकारी ऊहापोह में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें