अब आरा तक जाएगी 54272 वाराणसी पैसेंजर ट्रेन
आरा- सासाराम रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन में रेलवे ने बदलाव किया है ।
रोहतास । आरा- सासाराम रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन में रेलवे ने बदलाव किया है। इस खंड पर 22 अगस्त से चलने वाली दो जोड़ी डेमू ट्रेनों के बाद आरा- वाराणसी वाया सासाराम पैसेंजर ट्रेन का प्रभावित परिचालन को विभाग ने बहुत हद तक दूर करने की कोशिश की है।
नई अधिसूचना के बाद सासाराम तक रुकने वाली 54272 वाराणसी-आरा पैसेंजर ट्रेन अब पूर्व निर्धारित समय पर आरा तक जाएगी और उधर से सुबह में तीन बजे आरा से खुलकर सासाराम तक आएगी। यह ट्रेन शाम में 54271 संख्या से वाराणसी के लिए सासाराम से खुलेगी। विभाग ने ट्रेन परिचालन में इस बदलाव का निर्णय आरा सांसद आरके ¨सह के रेल भवन के अधिकारियों से मिलने के बाद लिया है। इसी प्रकार पूर्व से सासाराम से आरा तक चलने वाली ट्रेन संख्या 54274 पैसेंजर ट्रेन परिवर्तित समय पर परिवर्तित डेमू ट्रेन संख्या 75274 के रेक के साथ चलेगी।
ज्ञात हो कि पूर्व मध्य रेल हाजीपुर द्वारा जारी नई डेमू ट्रेन के परिचालन संबंधी अधिसूचना में ट्रेन संख्या 54272 वाराणसी- आरा पैसेंजर का उल्लेख नहीं होने व 54271 के आरा की बजाए सासाराम व मुगलसराय के बीच चलने की बात कहे जाने से जहां विभागीय अधिकारियों में ऊहापोह की स्थिति कायम हो गई थी, वहीं यात्रियों में भी मायूसी छा गई थी।
पीरो, बिक्रमगंज, संझौली, नोखा आदि स्टेशनों से वाराणसी तक के सफर करने वाले यात्री सांसद व अन्य जनप्रतिनिधियों से पूर्व से चलने वाली ट्रेनों को यथावत रखने की मांग करने लगे थे।
-----------------------
विभाग ने आरा-सासाराम रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन में सोमवार को बदलाव किया है। 54272 पैसेंजर ट्रेन आरा तक जाएगी व उधर से सुबह में तीन बजे आरा से सासाराम आएगी। वहीं नई डेमू ट्रेन का ठहराव प्लेटफार्म संख्या पांच पर किया जाएगा व उसी प्लेटफार्म से आरा के लिए नियमित खुलेगी।
उमेश कुमार , स्टेशन प्रबंधक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।