नोटबंदी व जीएसटी देश के विकास में सहायक
रोहतास। मन्दिर, मस्जिद, तीन तलाक व अन्य धार्मिक मुद्दे दरअसल देश के मसले नहीं बल्कि वे मसले है
रोहतास। मन्दिर, मस्जिद, तीन तलाक व अन्य धार्मिक मुद्दे दरअसल देश के मसले नहीं बल्कि वे मसले हैं, जिसका दोनों समुदायों की कट्टरपंथी शक्तियां उपयोग कर कम्युनल पॉलिटिक्स करने में अब तक सफल रही हैं। पिछड़ों, दलितों, शोषितों व गरीब अल्पसंख्यक आगे आ इसे जड़ से उखाड़ फेकें। स्थानीय पोस्टल रोड में राष्ट्रीय आल इंडिया यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा के अध्यक्ष सह पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर मोहम्मद एजाज अली ने कही।
उन्होंने नोटबन्दी, शराबबंदी,जीएसटी को सराहते हुए इसे देश की राजनीति को नई दिशा देने में सहायक बताया। कहा कि 26 नवम्बर को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में मोर्चा के द्वारा आयोजित किए जाने वाले दंगामुक्त नशामुक्त भारत सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया।मौके पर अकबर हुसैन अंसारी, मोहम्मद असलम, मुस्ताक, बच्चू खान, शहबाज आलम समेत अन्य थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।