Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    19 से सासाराम में रुकेगी दुर्गयाना एक्सप्रेस

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 08 Aug 2017 05:27 PM (IST)

    रोहतास। कोलकाता से अमृतसर तक चलने वाले साप्ताहिक ट्रेन 12357-12358 दुर्गयाना एक्सप्रेस 19 अगस्त स

    19 से सासाराम में रुकेगी दुर्गयाना एक्सप्रेस

    रोहतास। कोलकाता से अमृतसर तक चलने वाले साप्ताहिक ट्रेन 12357-12358 दुर्गयाना एक्सप्रेस 19 अगस्त से सासाराम स्टेशन पर भी ठहरेगी। स्थानीय सांसद छेदी पासवान की पहल पर रेलवे बोर्ड ने ट्रेन ठहराव की मंजूरी दे दी है। ट्रेन ठहराव की स्वीकृति का पत्र रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक हर¨वदर ¨सह ने जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्र में संयुक्त निदेशक ने कहा है कि स्थानीय सांसद द्वारा 12 जून 2017 को ट्रेन ठहराव सुनिश्चित करने संबंधी मांग पत्र के आलोक में उक्त ट्रेन की ठहराव सासाराम में 19 अगस्त से की जाती है। प्रयोग के तौर पर यह आदेश छह माह के लिए प्रभावी होगा। सप्ताह में दो दिन चलने वाली इस ट्रेन से लोगों को अंबाला, लुधियाना, जालंधर व अमृतसर जाने में बहुत हद तक सहूलियत होगी। विभागीय सूत्रों की मानें तो अप में यह ट्रेन मंगलवार व शनिवार व डाउन में मंगलवार व शुक्रवार को सासाराम पहुंचेगी। सांसद के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन कुमार ने भी इस ट्रेन की ठहराव सासाराम में करने के लिए कई बार रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से संपर्क स्थापित किया था।

    बताते चलें कि सांसद ने इस वर्ष 12 जून को रेल मंत्री को पत्र भेज सासाराम में दुर्गयाना एक्सप्रेस के अलावा हावड़ा- नई दिल्ली राजधानी, हावड़ा जैसलमेर एक्सप्रेस, हावड़ा लालकुआं एक्सप्रेस, भुवनेश्वर- आनंद विहार एक्सप्रेस के ठहराव तथा बरवाडीह- डेहरी पैसेंजर व गया- धनबाद डेहरी पैसेंजर का परिचालन विस्तार सासाराम से करने की मांग की थी।