सासाराम में एनएच पर बस पलटी, एक की मौत
शुक्रवार को दिनारा थाना क्षेत्र के मलियाबाग से कोचस जा रही बस एनएच-30 पर उसराव गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए।
सासाराम। शुक्रवार को दिनारा थाना क्षेत्र के मलियाबाग से कोचस जा रही बस एनएच-30 पर उसराव गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान आलमगीर अंसारी (35 वर्ष) के रूप में हुई है। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
कोचस थानाध्यक्ष मो. इरशाद ने बताया कि चालक ने नियंत्रण खो दिया था, जिसकी वजह से बस पलट गई। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर लिया गया है। घायलों में विकास, टुनटुन, सोनू, माया कुमारी, सिम्पी, बिट्टू सहित अन्य शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।