Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सासाराम में एनएच पर बस पलटी, एक की मौत

    By pradeep Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Fri, 20 Mar 2015 11:59 AM (IST)

    शुक्रवार को दिनारा थाना क्षेत्र के मलियाबाग से कोचस जा रही बस एनएच-30 पर उसराव गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए।

    सासाराम। शुक्रवार को दिनारा थाना क्षेत्र के मलियाबाग से कोचस जा रही बस एनएच-30 पर उसराव गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान आलमगीर अंसारी (35 वर्ष) के रूप में हुई है। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोचस थानाध्यक्ष मो. इरशाद ने बताया कि चालक ने नियंत्रण खो दिया था, जिसकी वजह से बस पलट गई। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर लिया गया है। घायलों में विकास, टुनटुन, सोनू, माया कुमारी, सिम्पी, बिट्टू सहित अन्य शामिल हैं।