Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गया-मुगलसराय रेल खंड पर कल से कई ट्रेनें रद्द

    By Edited By:
    Updated: Tue, 14 Oct 2014 01:04 AM (IST)

    संवाद सहयोगी, डेहरी-आनसोन (रोहतास) : गया-मुगलसराय रेल खंड के सोन नगर स्टेशन के पास रूट रिले इंटरलाकि

    संवाद सहयोगी, डेहरी-आनसोन (रोहतास) : गया-मुगलसराय रेल खंड के सोन नगर स्टेशन के पास रूट रिले इंटरलाकिंग (आरआरआइ) कार्य के चलते 15 से 20 अक्टूबर तक इस रूट की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। कुछ के मार्ग बदल दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरलाकिंग का कार्य 14 अक्टूबर की मध्य रात्रि से शुरू होकर 20 अक्टूबर की रात तक चलेगा।

    प्रभारी स्टेशन प्रबंधक रामू दास के अनुसार परिचालन व्यवस्था के आधुनिकीकरण व सुरक्षित ट्रेन परिचालन के लिए रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनों के पास आरआरआइ कार्य चल रहा है। सोन नगर में इंटरलाकिंग सोन नद पर बने नवनिर्मित रेल पुल पर परिचालन शुरू करने के लिए किया जा रहा है।

    बहरहाल दीपावली व छठ के समय पांच दिनों तक कई ट्रेनों के रद्द कर देने व रूट परिवर्तित कर चलाने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

    ट्रेनों के रद्द होने से वे कैसे घर पहुंचेंगे। वहीं कई यात्रियों को यह भी परेशानी होगी कि जिस ट्रेन में उनका टिकट है वह पटना-मुगलसराय होकर चलेगी। ऐसे यात्रियों के लिए मुगलसराय जाने की व्यवस्था रेलवे ने नहीं की है।

    यात्रियों की समस्या : भोजपुरी कलाकार व स्थानीय निवासी रघु सिंह कहते हैं कि डेहरी से 18 अक्टूबर को मुंबई मेल में मुम्बई तक का रिजर्वेशन कराया है। अब यह ट्रेन उक्त तिथि पर यहां नहीं आएगी। वैसे में मुगलसराय जाकर उन्हें उक्त ट्रेन पकड़ना होगा।

    दिवाली व छठ के बाद हो कार्य

    दैनिक यात्री डा.अजय कुमार सिन्हा, ज्योति कुमार सिन्हा, बलिराम सिंह आदि ने रेलमंत्री से दीपावली व छठ उपरांत संभव हो तो इटरलाकिंग का काम शुरू कराने की मांग की है। ताकि बाहर कमाने गए रोहतास,भोजपुर, औरंगाबाद व झारखंड के हजारों लोग पर्व के दौरान समय से घर पहुंच जाए।

    रद्द की गई ट्रेनों की सूची

    * 12815/16 पुरी नई दिल्ली एक्सप्रेस

    * 13347/48 पलामू एक्सप्रेस

    * 12175/76 चंबल एक्सप्रेस

    * 13307/308 धनबाद-लुधियाना गंगा सतलुज एक्सप्रेस

    * 12177/78 शिप्रा एक्सप्रेस (आगरा कैंट होकर जाने वाली)

    * 13151/52 कोलकता-जम्मूवती सियालदह एक्सप्रेस

    * 53613/14 गया-मुगलसराय सवारी गाड़ी

    * 53363/64 गया-डेहरी इंटरसिटी एक्सप्रेस।

    ------------------------

    मार्ग परिवर्तित कर चलने वाली ट्रेनों की सूची

    गया-पटना-मुगलसराय के रास्ते

    * 12397/12398 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस

    * 12575/76 पुरी-नई दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस

    * 12801/02 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस।

    ---------------------

    मुगलसराय-पटना आसनसोल के रास्ते

    * 12311/12 कालका मेल

    * 12321/22 मुंबई मेल

    * 12307/08 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस

    * 13009/10 देहरादून एक्सप्रेस ।