इंटरसिटी के ठहराव नहीं होने से लोगों में आक्रोश
निज प्रतिनिधि, संझौली (रोहतास) : भभुआ-पटना इंटरसिटी के संझौली हाल्ट पर ठहराव नहीं होने से लोग आंदोलन के मूड में हैं। बार-बार हो रहे सौतेला व्यवहार से यहां के लोग विभाग से खिन्न है। समझ नहीं पा रहे है कि आखिर संझौली के लोगों के साथ रेल विभाग ऐसा रवैया क्यों अपना रहा है। ट्रेन के ठहराव को ले यहां के लोगों न जीएम (हाजीपुर) समेत रेल मंत्रालय (दिल्ली) को अबतक पांच बार पत्र भेज अवगत कराया है, परंतु अबतक कोई पहल नहीं की गयी। सामाजिक कार्यकर्ता श्री भगवान सिंह, पैक्स अध्यक्ष अनिल सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, रामाशीष सिंह आदि ने बताया कि पूर्व में संझौली को स्टेशन बनाने का प्रस्ताव था। साथ ही मिनी यार्ड बनाने की योजना भी थी। इसके लिए विभाग ने यहां 72 बीघा उपजाऊ जमीन भी खरीद रखी है। लेकिन मिनी यार्ड की बात तो दूर संझौली को हाल्ट में परिणत कर दिया गया। पटना-सासाराम पैसेंजर की भी यहां ठहराव सुनिश्चित नहीं था, लेकिन काफी मशक्कत व जनआंदोलन के बाद पैसेंजर का ठहराव सुनिश्चित तो हुआ, पर फिलवक्त पुन: वही समस्या इंटरसिटी को ले खड़ी हो गयी। स्थानीय लोगों की मानें तो यहां रेलवे का राजस्व भी अच्छा खासा प्राप्त होता है। लोगों ने रेल मंत्री को पत्र भेज कहा है कि इंटरसिटी के ठहराव को ले शीघ्र पहल नहीं की गयी तो यहां के लोग चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य हो जायेंगे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।