Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सांसद ने डीआरएम को समस्याओं से कराया अवगत

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 05 Jul 2017 11:14 PM (IST)

    पूर्णिया। सांसद संतोष कुशवाहा बुधवार को कटिहार रेल मंडल डीआरएम सीपी गुप्ता से रेल से संबंधित समस्याओ

    सांसद ने डीआरएम को समस्याओं से कराया अवगत

    पूर्णिया। सांसद संतोष कुशवाहा बुधवार को कटिहार रेल मंडल डीआरएम सीपी गुप्ता से रेल से संबंधित समस्याओं पर विशेष मुलाकात हुई। जिसमें मुख्य रूप से कटिहार इंटरसिटी को जोगबनी से चलाने की बात, आम्रपाली एक्सप्रेस को पूर्णिया जंक्शन से चलाने की बात तथा जलालगढ़, कसबा, रानीपतरा, रौतारा, में फुट ओवरब्रिज की बात तथा पूर्णिया जंक्शन रैक प्वाइंट पर शेड एवं सुविधा की बात जो माल रैंक प्वाइंट पर उतर रहा है। उसके वर्षा से बचाव एवं रख-रखाव की सुविधा, रानीपतरा रैक प्वाइंट में एप्रोच शेड की सुविधा बनाने की बात हुई। पूर्णिया जंक्शन पर ट्रेन की रख-रखाव की बात रखी गई। पूर्णिया तथा अन्य सभी सीमांचल के सभी जंक्शन के प्लेटफार्म पर शौचालय, रोशनी तथा शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। जलालगढ़ एक ऐतिहासिक स्थल है इस ²ष्टिकोण से सौंन्दर्यीकरण कराया जाए। सांसद ने मुख्य रूप से डीआरएम को अपनी बातों से अवगत कराया। डीआरएम गंभीरतापूर्वक लेते हुए इन सभी ¨बदुओं पर कार्य होने की बात कही। डीआरएम ने जल्द से जल्द संबंधित पदाधिकारियों को कार्य पूर्ण करने का निर्देश भी दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें