Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बाद प्रेमी संग फुर्र हो गई पत्‍नी, जानिए क्‍या है मामला

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Fri, 26 May 2017 11:21 PM (IST)

    बिहार के सारण में शादी के बाद पत्‍नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। अब पति घटना की एफआइआर दर्ज करा पत्‍नी की खोज में जुटा है।

    शादी के बाद प्रेमी संग फुर्र हो गई पत्‍नी, जानिए क्‍या है मामला

    सारण [जेएनएन]। शादी के एक पखवारा बाद ही दुल्‍हन अपने प्रेमी संग फुर्र हो गई और पति हाथ मलता रह गया। घटना तरैया थाना क्षेत्र के पचभिंडा गांव की है। घटना के संबंध में पति सुजीत साह ने तरैया थाने में एफआइआर दर्ज करा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार सुजीत की शादी तरैया थाना क्षेत्र के लौवां गांव की संध्या कुमारी से बीते नौ मई को हुई थी। लेकिन, उसका दिल प्रेमी ललन पंडित में अटका था। मौका पाकर वह बीते 23 मई को उसके साथ फरार हो गई।

    बताया जाता है कि ललन पंडित और संध्या के बीच शादी के पहले से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी के दूसरे ही दिन संध्या अपने मायके चली गई थी। बाद में समझा-बुझाकर उसे फिर ससुराल भेजा गया था। परंतु वह पुन: अपने पति, सास, ससुर व ससुरालीजनों को छोड़ प्रेमी के साथ फरार हो गई।