Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गजब फैसला: 3-3 दिन दो पत्नियों के साथ, एक दिन अकेला रहेगा पति, जानिए मामला

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Sat, 27 May 2017 10:17 PM (IST)

    एक पति की दो पत्नियां थाने पहुंचीं और न्याय करने की गुहार लगाने लगीं। पुलिस भी पशोपेश में थी कि क्या करे?फैसला हुआ कि पति तीन दिन पहली पत्नी के साथ रहेगा,तीन दिन दूसरी के साथ।

    गजब फैसला: 3-3 दिन दो पत्नियों के साथ, एक दिन अकेला रहेगा पति, जानिए मामला

    पटना [जेएनएन]। शनिवार को पटना के फुलवारीशरीफ थाने में पुलिस के सामने एक अजीब मामला आया, जिसे सुनकर पुलिस भी पशोपेश में पड़ गई कि क्या फैसला करे? कैसे फैसला करे? थाने में दो महिलाएं साथ पहुंची और एक ही शख्स को अपना पति बताने लगीं, यही नहीं दोनों ने इसका सुबूत भी दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल एक ही पति की ये दो पत्नियां पति का अधिकार और प्यार चाहती थीं। पुलिस थाने में 11 घंटे तक यह ड्रामा चलता रहा कि आखिर इसका क्या समाधान हो? काफी समझाने के बाद दोनों महिलाओं ने मिलकर तय किया कि उनका पति अरूण तीन दिन तक पहली पत्नी के साथ रहेगा और तीन दिन तक दूसरी पत्नी के साथ और एक दिन वह अकेला ही रहेगा।

    जानिए क्या है मामला...

    दो महिलाओं के इस पति का नाम अरुण कुमार है जो नर्सिंगहोम चलाता है। उसकी पहली शादी 1996 में हुई थी। उसके बेटे-बेटियां भी हैं जो बड़े हो गए  हैं। वहीं इस बीच उसका अफेयर एक महिला से हो गया। उसने किसी को बताए बिना उससे शादी कर ली।

    अब वह दोनों के साथ रहने लगा, कभी पहली पत्नी के पास जाता तो दूसरी पत्नी से काम का बहाना बना लेता और फिर दूसरी के पास भी जाने के लिए पहली पत्नी को भी यही कहकर झूठ का सहारा लेकर यही तरीका अपनाता था।

    दोनों पत्नियों को हुआ शक तो पहुंची थाना

    दोनों पत्नियों को शक हुआ कि आखिर ये करता क्या है? फिर दोनों ने पता लगाना शुरू किया तो अरूण की पोल खुल गई। इसके बाद क्या था? अरुण की दोनों पत्नियां सुबह 10 बजे थाने पहुंच गई। पहले तो अरुण ने पहली पत्नी के डर से दूसरी पत्नी को पहचानने से इनकार कर दिया। इसके बाद जब दूसरी पत्नी ने उसे जेल भिजवाने की धमकी दी तो वह थोड़ा डर गया और उसकी बात मान ली।

    यह भी पढ़ें: कांग्रेसियों ने भैंस के आगे बजाया बीन, साथ में था पीएम मोदी का मास्‍क

    पुलिस के सामने ही अरूण की दोनों पत्नियां उससे भिड़ गईं किसी तरह पुलिस ने दोनों को समझाया और सुलह कराई तो दोनों ने तय किया कि अरूण तीन दिन पहली पत्नी के साथ फिर दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा, वहीं एक दिन अरूण अकेला ही रहेगा।

    यह भी पढ़ें: Patna Sex racket के आरोपित निखिल से शादी करेगी पीडि़ता, कोर्ट का बेल से इन्‍कार