केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, बिहार के विकास में सियासत न करें नीतीश
केंद्रीय मत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना में देश का पहला डिजिटल सरकार अनुसंधान केन्द्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के विकास में राजनीति ना करें।
पटना [राज्य ब्यूरो]। देश का पहला डिजिटल सरकार अनुसंधान केन्द्र गुरुवार को जनता को समर्पित करते हुए केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी तथा कानून एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि दो साल के बाद भी भागलपुर और दरभंगा में सॉफ्टवेयर पार्क नहीं खुल सका है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही हमसे सियासी संघर्ष करें मगर बिहार के विकास में राजनीति नहीं करें।
केन्द्रीय मंत्री ने पटना स्थित केन्द्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि पूर्वी भारत के विकास के बिना देश का विकास नहीं हो सकता है। बिहार के बच्चे पूरी दुनिया में अपनी मेधा दिखा रहे हैं। इनको बिहार में ही अवसर उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र की शुरुआत की गई है। केन्द्र में प्रत्येक क्षेत्र में रिसर्च होंगे और डाटा तैयार किए जाएंगे। इससे कोई भी काम करना आसान हो जाएगा।
यह पढ़ें: तीन फरार गुरुजी बताएंगे बीएसएससी पेपर लीक मामले का अर्थशास्त्र
उन्होंने कहा कि देश के 108 करोड़ लोग मोबाइल का उपयोग करते हैं। 35 करोड़ के पास स्मार्ट फोन है जबकि 111 करोड़ लोग आधार से जुड़े हैं। मोबाइल से व्यापार की संभावना है। आने वाले वर्षों में भारत दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल इकोनॉमी ताकत बनने वाला है। इस मौके पर डिजिटल अनुसंधान के क्षेत्र में आइआइटी पटना और एनआइसी के बीच करार हुआ।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश में कॉल सेंटर खोले जा रहे हैं। सेंटर की 48 लाख सीट देश के सभी शहरों में वितरित की जाएंगी। कॉल सेंटर में बड़ी कंपनियां भी दिलचस्पी लेने लगी हैं। पटना में चार कंपनी आ चुकी हैं। पटना में हजार सीट के कॉल सेंटर का काम शुरू हो गया है।
मंत्री ने कहा कि डिजिटलाइजेशन का काम सिर्फ शहरों तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसकी शुरुआत गांवों में भी हो चुकी है। 'डिजी गांव' कार्यक्रम के तहत देश के एक हजार गांव चुने जाएंगे। पिछली सरकार ने तीन साल के दौरान मात्र 358 किमी ऑप्टिकल फाइबर बिछाया गया, वहीं हमने ढाई साल में 1 लाख 75 हजार किमी बिछा दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।