गुरमेहर विवाद: गिरिराज का सवाल-अभिव्यक्ति के नाम पर गाली देना सही है क्या?
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्ली के रामजस कॉलेज की छात्रा गुरमेहर कौर वाले विवाद पर पूछा है कि क्या अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर भारत माता को गाली देना ठीक है क्या?
पटना [जेएनएन]। दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में शुरू हुए विवाद ने पूरा राजनीतिक रंग ले लिया है। इसी मुद्दे पर बोलेत हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अभिव्यक्ति के नाम पर क्या भारत माता को गाली देना चाहिए? उन्होंने कहा कि उमर खालिद जैसे लोग देश को कमजोर करने की साजिश कर रहे हैं।
दरअसल रामजस कॉलेज की छात्रा गुरमेहर कौर, जिन्होंने 22 फरवरी 2016 को फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदली थी। और यहीं से सोशल मीडिया पर शुरू हुई इस बहस ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है। इस पोस्टर में गुरमेहर एक पोस्टर के साथ दिख रही हैं। इस पर लिखा है, ''मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा हूं। मैं एबीवीपी से नहीं डरती, मैं अकेली नहीं हूं। भारत का हर छात्र मेरे साथ है।
यह भी पढ़ें: विधानसभा परिसर में इस हालत में थे MLA, डिप्टी सीएम ने पहनाए कपड़े
यह भी पढ़ें: भोजपुरी की सनी लियोनी ने कुछ यूं सेलिब्रेट किया अपना बर्थ डे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।