Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उमा भारती बोलीं- राम मंदिर के पक्ष में जनादेश, लालू-नीतीश करें निर्माण में पहल

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Tue, 25 Apr 2017 11:30 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री उमा भारती सोमवार को पटना में थीं। उन्‍होंने कहा कि राम मंदिर के पक्ष में जनादेश है। इस समस्‍या का समाधान बातचीत से होना चाहिए। लालू व ...और पढ़ें

    Hero Image
    उमा भारती बोलीं- राम मंदिर के पक्ष में जनादेश, लालू-नीतीश करें निर्माण में पहल

    पटना [राज्य ब्यूरो]। केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं जल संरक्षण मंत्री उमा भारती ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी है। देश की जनता ने इसके पक्ष में जनादेश दिया है। बातचीत के जरिए इसका हल होना चाहिए। अब इसके लिए आंदोलन की जरूरत नहीं है। विपक्ष को इसके लिए आगे आना चाहिए. लालू यादव व नीतीश कुमार इस मुद्दे पर बातचीत की पहल करें।
    उमा भारती पटना के स्टेट गेस्ट हाउस में मीडिया से रूबरू थीं। वे नमामि गंगे परियोजना के तहत बिहार में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: लालू ने सुमो से पूछा- रिश्तेदार बताते हो, बताओ RK मोदी तुम्हारा मौसा है या फूफा?
    उन्होंने कहा कि मंदिर के मामले को बिना तनाव पैदा किए भी सुलझाया जा सकता है। समाज चाहे तो कोर्ट के बाहर भी मामले का हल निकाला जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: सुकमा को ले राजनीति गर्म; विपक्ष ने राजनाथ से मांगा इस्‍तीफा

    इससे पूर्व उमा भारती ने केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं जल संरक्षण मंत्रालय और नगर विकास एवं आवास विभाग के अधिकारियों साथ गंगा सफाई अभियान, गंगा घाट निर्माण कार्य योजना और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण कार्य की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने शाम को गंगा घाटों का निरीक्षण किया। मंत्री ने कहा कि बिहार में गंगा घाटों पर बेहतर काम हुआ है। गंगा में सिल्ट की समस्या पर उमा भारती ने कहा कि रिपोर्ट तैयार हो गई है। शीघ्र ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। इस मौके पर बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता डॉ. प्रेम कुमार, विधायक संजीव चौरसिया, नितिन नवीन और अरुण सिन्हा भी मौजूद थे।