पटनाः पंडाल के पास झूलते तार की चपेट में आने से दो की मौत, दो गंभीर
पटना के दीघा में बिजली के नंगे तार की चपेट में आने से चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। इनमें दो की फोर्टिस अस्पताल में मौत हो गई जबकि दो का इलाज जारी है।

पटना [वेब डेस्क ]। दीघा के एक्स टीटीआई गली में मंगलवार की अहले सुबह पूजा पंडाल के पास नंगे तार की चपेट में आ जाने से चार लोग घायल हो गए। इनमें दो की बाद में अस्पताल में मौत हो गई जबकि दो अन्य का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी रही।
मिली जानकारी के मुताबिक दीघा थाने के एक्सटीटीआइ के पास पन्डाल के निकट झूलते बिजली तार में ट्राली का सम्पर्क से चार लोग करंट की के चपेट में आ गए। हादसे में चारों झुलस गए जिन्हें स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल भिजवाया। इसमें मैनपुरा निवासी सुबोध और नेहरू नगर के मनीष कुमार की फोरटिस अस्पताल में मौत हो गई। जबकि बाकी दो को पीएमसीएच ले जाया गया है।
स्थानीय लोगों में पूजा समिति और बिजली विभाग की कार्यशैली पर आक्रोश है। लोगों ने आरोप लगाया कि जैसे तैसे वायरिंग किए जाने से हादसा हुआ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।