बिहार में आदिवासियों को पांच फीसदी आरक्षण
बिहार में आदिवासियों को अब पांच फीसदी आरक्षण मिलेगा।
वाल्मीकिनगर ( राजन द्विवेदी)। बिहार में आदिवासियों को अब पांच फीसदी आरक्षण मिलेगा। अब तक यह सिर्फ एक प्रतिशत था। मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इसकी घोषणा की। कैबिनेट की अगली बैठक में प्रस्ताव पारित कराकर आरक्षण की नई व्यवस्था को मंजूरी दी जाएगी। थरूहट क्षेत्र के विकास में आ रही अड़चनों को भी शीघ्र दूर किया जाएगा। आदिवासी समुदाय के लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़कर विकास का मतलब समझाया जाएगा। मुख्यमंत्री मांझी बगहा पुलिस जिले के भेड़िहारी थारू टोला में ग्रामीणों के साथ लगी चौपाल को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इलाके में इंदिरा आवास निर्माण की गति काफी धीमी है। आरक्षण मिलने के बाद उनकी जीवन शैली में सुधार आएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।