Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना के इस फ्लैट में चल रहा था मौत का कारोबार, छापे में मिली लाखों की नशीली दवा

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Tue, 14 Feb 2017 11:15 PM (IST)

    राजधानी पटना के जीएम रोड में स्थित महिमा अपार्टमेंट में छापेमारी के दौरान 25 लाख की प्रतिबंधित और नशीली दवाएं बरामद की गई है। इस मामले में एक व्यीक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।

    पटना के इस फ्लैट में चल रहा था मौत का कारोबार, छापे में मिली लाखों की नशीली दवा

    पटना [जेएनएन]। राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के जीएम रोड में मौत के सौदागर लंबे समय से अपना करोबार चला रहे थे। ये लोग नशीली और प्रतिबंधित दवा बेचकर लाखों लोगों को बीमार बना रहे थे।

    राजधानी पटना के पीरबहोर थाने से चंद कदमों की दूरी पर है जीएम रोड। यहां प्रतिदिन करोड़ों की दवा का करोबार होता है जो लाखों लोगों की जान बचाते हैं। लेकिन इस मंडी पर कुछ मौत के सौदागरों की नजर पड़ गई, जो नशीली और प्रतिबंधित दवाओं का कारोबार कर लोगों को और अधिक बीमार बनाने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार देर रात पुलिस ने दवा मंडी जीएम रोड स्थित महिमा अपार्टमेंट के एक फ्लैट में छापेमारी कर करीब 25 लाख रुपये की प्रतिबंधित और नशीली दवा बरामद की। पुलिस ने उस दवा कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया जिसने बिना लाइसेंस के फ्लैट में लाखों रुपये की दवा स्टोर की थी।

    यह भी पढ़ें: तीन साल के बच्चे को चॉकलेट के बहाने बुलाया, किया अप्राकृतिक यौनाचार

    पुलिस को यह सूचना मिली थी कि महिमा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 310 में संदिग्ध लोगों का आना-जाना रहता है। फ्लैट में अवैध ढंग से कोई कारोबार चल रहा है। देर रात पीरबहोर थाना पुलिस छापेमारी करने पहुंच गई। छापेमारी के दौरान फ्लैट में आगरा के मलयरा ब्लॉक निवासी मनोज कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दवा के बारे में पूछताछ हुई तो किसी प्रकार का स्पष्ट जवाब वह नहीं दे सका। पुलिस को थोक दवा का लाइसेंस भी नहीं दिखा सका।

    यह भी पढ़ें: लड़कियों के साथ रंगरेलियां मना रहा था कुख्यात अपराधी, पुलिस ने धर दबोचा

    फ्लैट में भारी मात्रा में दवा थी। बेडरूम से लेकर बाथरूम में दवाओं की खेप थी। मामला संदिग्ध देख पुलिस ने सोमवार को ड्रग विभाग से संपर्क किया। ड्रग विभाग के इंस्पेक्टर देवेन्द्र, राजेश गुप्ता, राजेश सिन्हा और सच्चिदानंद की टीम पहुंच गई। तब पता चला कि मनोज सैंपल की दवा का रैपर बदल दुकानदारों से मिलीभगत कर ग्राहकों को बेचता था। बरामद दवाओं में एंटीबायोटिक, आयरन गोली, कफ सीरप, बच्चों की दवा, कैंसर से संबंधित कई कंपनियों की दवा बरामद हुई।