कुख्यात नक्सली कमांडर सहित चार गिरफ्तार, हथियार-विस्फोटक बरामद
कुख्यात नक्सली कमांडर लखन यादव एक महिला नक्सली और दो अन्य के साथ बुधवार की सुबह पटना एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया। लंबे समय से सुरक्षा बलों को उसकी तलाश थी।
पटना। कुख्यात नक्सली कमांडर लखन यादव एक महिला नक्सली और दो अन्य के साथ बुधवार की सुबह पटना एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया। लंबे समय से सुरक्षा बलों को उसकी तलाश थी। नक्सलियों की तलाश के लिए मंगलवार की रात से ही पटना एसटीएफ ने सर्च अॉपरेशन चलाया था। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।
पटना पुलिस को नवादा में नक्सलियों के बड़े नेताओं के होने की सूचना मिली थी। इसको लेकर पटना एसटीएफ की एक टीम ने मंगलवार की रात में छापेमारी शुरू की। इसी क्रम में बुधवार की सुबह कई मामलों में वांटेड चल रहे लखन यादब से मुठभेड़ हो गई। लखन यादव महिला नक्सली संगीता मरांडी के साथ दबोच लिया गया। इस बीच फरार होने की कोशिश कर रहे लखन के दो अन्य साथियों को भी एसटीएफ टीम ने दबोच लिया। पुलिस ने नक्सलियों के पास से सुरक्षाबलों से लूटी गई इंसास रायफल, कार्बाइन और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है। सफलता की सूचना मिलते ही पटना से टीम को कवर देने के लिए और फोर्स भेजा गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।