तेजप्रताप का पासवान पर तंज, कहा- त्रासदी की घड़ी में कर रहे थे रथ की सवारी
स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की सोनपुर मेला में रथ पर पहुंचने की आलोचना की है। उन्हाेंने पीएम की आगरा रैली की भी आलोचना की है।
पटना [जेएनएन]। स्वास्थ्य मंत्री तथा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पुत्र तेजप्रताप यादव ने फेसबुक पर कहा है कि जब देश इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे के शोक में डूबा था, तब हमारे केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान रथ की सवारी कर रहे थे। तेजप्रताप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगरा रैली को लेकर भी तंज किया है।
तेजप्रताप ने कहा है कि अपने फेसबुक वॉल पर राम विलास पासवान की रथ की सवारी करते हुए फोटो को पोस्ट की है। पोस्ट में लिखा है कि पासवान पूरे ठाठ में रथ पर सवार होकर सोनपुर मेला पहुंचे, मानो कोई सम्राट जंग जीतकर वापस लौट रहा हो। आगे घोड़ा, उसके पीछे बैंड बाजा और फिर राजकुमार की तरह रथ पर सवार पासवान हंसते हुए इस अंदाज से उतरे। तेजप्रताप ने साल किया कि शोक की इस घड़ी में इतने तामझाम की क्या आवश्यकता थी?
सोनम गुप्ता की बेवफाई तो ठीक, लेकिन आप ऐसी गलती न करें
स्वास्थ्य मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला किया। लिखा कि रविवार को प्रधानमंत्री आगरा में चुनावी रैली कर रहे थे, जबकि उसी समय रेल हादसे के कारण कोहराम मचा था। लेकिन, प्रधानमंत्री को इससे कोई लेना-देना नहीं था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।