Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी ने मिलाया नीतीश से सुर, कहा- राजनीतिक दलों के चंदे हों सार्वजनिक

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Wed, 21 Dec 2016 09:59 PM (IST)

    राजनीतिक दलों के चंदे सार्वजनिक करने के चुनाव आयोग के सुझाव पर बिहार के उपमुख्यमंत्री ने सहमति जताई है। इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया है।

    पटना [जेएनएन]। राजनीतिक दलों को चंदा देने वालों के नाम सार्वजनिक किए जाने के चुनाव आयोग के प्रस्ताव पर बिहार का सत्ताधारी महागठबंधन एकमत दिख रहा है। राजद नेता व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने इसका समर्थन किया है। इसके पहले जदयू सुप्रीमो व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका समर्थन कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव आयोग के इस प्रस्ताव पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपने एक ट्वीट में कहा कि जब राजनीतिक पार्टियां हैं ही आम लोगों की सेवा के लिए तो फिर उनके लिए अलग नियम कायदे क्यों? राजनीतिक दलों के लिए ढिलाई किस बात की। पाई-पाई का हिसाब होना चाहिए।

    FLASHBACK 2016 : बिहार में घने काले बादलों के किनारे चमकती दिखीं ये लकीरें

    मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सोमवार को इस संबंध में यह कहा था कि उन्हें चुनाव आयोग के इस प्रस्ताव पर कोई एतराज नहीं है। अगर कोई व्यक्ति किसी पार्टी को 10 रुपये चंदा भी दे तो उसके नाम को सार्वजनिक किया जाए।