सुशील मोदी का तंज, राबड़ी देती रहीं चुनौती, टुकुर-टुकुर ताकते रहे नीतीश
सुशील मोदी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के सामने विधान परिषद में राजद के विधायकों का वेल में हंगामा निंदनीय है। लग रहा था कि नीतीश इसका समर्थन कर रहे थे।
पटना [जेएनएन]। पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री की मौजूदगी में विधान परिषद में राजद के विधायक वेल में जाकर लगातार हंगामा करते रहे और मुख्यमंत्री उनको टुकुर-टुकुर देखते रहे। मानो हंगामा करने वालों को मुख्यमंत्री का समर्थन और संरक्षण प्राप्त हो। पहले राबड़ी देवी ने अभद्र टिप्पणी कर मुख्यमंत्री को अपमानित किया और अब सदन को बाधित कर मुख्यमंत्री को चुनौती दे रही हैं।
सुशील मोदी ने सवाल किया कि राबड़ी देवी बताएं कि जो लालू यादव 700 करोड़ के चारा घोटाले में सजायाफ्ता हैं और सुप्रीम कोर्ट तक से जिनकी सजा बहाल है, चुनाव लडऩे तक से रोका गया है, क्या ऐसे व्यक्ति को भ्रष्ट नहीं तो ईमानदार कहा जाए? इसी प्रकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बताएं कि जिस सोनिया गांधी के 10 वर्षों के राज में लाखों करोड़ के घोटाले और भ्रष्टाचार हुए, क्या ऐसी सरकार और उसके नेता को ईमानदार कहा जाए?
BJP ने फिर की नीतीश की तारीफ, शाहनवाज बोले- नोटबंदी को समर्थन देशहित में
मुख्यमंत्री बताएं कि विधानसभा में कांग्रेस का झंडा लेकर रिपोर्टर टेबल पर चढऩे और विपक्ष की महिला विधायक के साथ दुव्र्यवहार करने वाले विधायकों को दंडित नहीं किया जाना चाहिए? जब सत्ताधारी दल के विधायक ही सदन को बाधित करने और सदन की मर्यादा को तार-तार करने में लगे हों तो फिर ऐसी स्थिति में विपक्ष क्या करें?
लालू से मिले बाबा रामदेव, कहा - तेजप्रताप को दामाद बनाने की बात गलत
मुख्यमंत्री सत्ताधारी दल के विधायकों को अनुशासित करें और सदन की मर्यादा को अक्षुण्ण बनाए रखने में अपनी भूमिका का निर्वाह करें। महागठबंधन के घटक दलों के दबाव और विवशता से बाहर निकलें, ताकि संसदीय परम्परा को कलंकित होने से बचाया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।