Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM नीतीश के काफिले में जबरन घुसे छात्र, पुलिस ने लाठीचार्ज कर हटाया

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को शराबबंदी पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने दरभंगा में थे। वहां छात्र मिथिला स्टूडेंट यूनियन से जुड़े विद्यार्थियों का एक गुट उनकी गाडि़यों के काफिले के सामने कूद गया। विद्यार्थी चीनी मिल को चालू करने के लिए ज्ञापन देना चाहते थे।

    By Amit AlokEdited By: Updated: Wed, 04 May 2016 09:22 PM (IST)

    पटना।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को शराबबंदी पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने दरभंगा में थे। वहां छात्र मिथिला स्टूडेंट यूनियन से जुड़े विद्यार्थियों का एक गुट उनकी गाडि़यों के काफिले के सामने कूद गया। विद्यार्थी नीतीश कुमार से मिलकर चीनी मिल को चालू करने के लिए ज्ञापन देना चाहते थे। पुलिस ने बलप्रयोग कर उन्हें हटा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तत्काल हरकत में आई पुलिस ने छात्र-छात्राओं को वहां से बलपूर्वक हटाया। पुलिस ने लाठीचार्ज किया तथा लात-घूंसे भी चलाए। पुलिस ने चार लोगो को हिरासत में भी ले लिया।

    जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार दरभंगा मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में जीविका द्वारा शराबबंदी पर आयोजित कार्यक्रम से निकलने के बाद कॉलेज में ललित कर्पूरी भवन के उद्घाटन में शामिल होने गेट पर पहुंचे। उसी समय मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन के कुछ विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश की।

    पुलिस ने लात-घूंसों से छात्र-छात्राओं की पिटाई की। पुलिसकर्मी छात्रों को सड़क पर उठाकर फेंकते दिखे। इस क्रम में कई छात्रों को गंभीर चोटें लगीं।