Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC मल्टी टास्किंग स्टाफ की परीक्षा रद, जानिए किनका Re Exam लेगा आयोग

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Wed, 03 May 2017 10:46 PM (IST)

    बीते रविवार को संपन्न एसएससी की मल्टी-टास्किंग स्टांफ की दूसरी पाली की परीक्षा रद कर दी गई है। आयोग ने अब यह माना है कि इसका पेपर लीक कर गया था।

    SSC मल्टी टास्किंग स्टाफ की परीक्षा रद, जानिए किनका Re Exam लेगा आयोग

    पटना [जागरण टीम]। बिहार में एसएससी एमटीएस (मल्टी टास्किंग स्टाफ) की परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद उसे रद कर दिया गया है। विदित हो कि बीते रविवार को परीक्षा शुरू होने से पहले ही उसका पेपर सोशल मीडिया में लीक कर गया था। परीक्षा के आए प्रश्नों के उत्तर लखीयराय व मुजफ्फरपुर के कई परीक्षार्थियों के पास भी मिले थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र सरकार में जूनियर स्टाफ की भर्ती के लिए ली जाने वाली परीक्षा मल्टी टास्किंग स्टाफ (गैर तकनीकी) का पेपर रविवार को लीक हो गया था। कर्मचारी चयन आयोग ने इस परीक्षा को रद कर दोबारा परीक्षा कराने के आदेश दे दिए हैं। 

    एसएससी के मध्य क्षेत्र के निदेशक राहुल सचान ने पहले प्रश्नपत्र लीक से इन्कार किया था। लेकिन, आयोग ने एमटीएस (गैर तकनीकी) पेपर-1 (दोपहर की शिफ्ट) को रद करने का फैसला लिया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मंत्रालय द्वारा एक विज्ञप्ति जारी की गई थी जिसमें बताया गया था कि पेपर लीक पाया गया है। 

    एसएससी के आदेश के तहत जो उम्मीदवार दूसरे चरण की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वो ही दोबारा परीक्षा दे सकेंगे और उन्हें सही समय पर सूचना दी जाएगी।