नीट पेपर लीक मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित
सीबीएसई द्वारा आयोजित नीट-2017 की परीक्षा से पूर्व प्रश्नपत्र लीक करने का प्रयास के मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है।

पटना। सीबीएसई द्वारा आयोजित नीट-2017 की परीक्षा से पूर्व प्रश्नपत्र लीक करने का प्रयास के मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है। इसका नेतृत्व विशेष सेल के डीएसपी वीरेंद्र कुमार शाही कर रहे हैं। इधर, मामले में गिरफ्तार पटना मेडिकल कॉलेज का छात्र शिव कुमार (शाहपुर बलवा, नगरनौसा, नालंदा), नालंदा मेडिकल कॉलेज का छात्र शिवम मंडल (खगौल अफसर कॉलोनी), लॉ छात्र अविनाश रोशन (गाजीपुर, अकबरपुर, नवादा), गांधी मैदान स्थित डॉय-ओशियन क्राइस्ट चर्चा स्कूल का केंद्राधीक्षक अविनाश चंद्र दुबे (दीवान मोहल्ला, खाजेकला) और वैन ड्राइवर संजय यादव (मोनियनपुर, नगरनौसा, नालंदा) को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने उन्हें रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है।
नालंदा और नवादा में छापे
सरगना की तलाश में विशेष टीम ने नालंदा और नवादा जिलों में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। हालांकि टीम को सफलता नहीं मिली। इस कांड के तार बीएसएससी पेपर लीक मामले से जुड़े होने की आशंका है। पूरे खेल में कई डॉक्टर और कोचिंग संचालक शामिल हैं। राजधानी के एक कोचिंग का नाम भी सामने आया है। पुलिस उसका सत्यापन करा रही है।
सीबीएसई से मांगी जाएगी डिटेल
स्ट्रांग रूम से केंद्रों तक प्रश्नपत्र पहुंचने की प्रक्रिया क्या है? इसकी जानकारी के लिए पुलिस सीबीएसई के संबंधित अधिकारी को पत्राचार करेगी। जब डॉय-ओशियन क्राइस्ट चर्चा स्कूल का केंद्राधीक्षक प्रश्नपत्र लेने गया ही नहीं था, फिर उसके बदले दूसरा कोई व्यक्ति प्रश्नपत्र कैसे लेता? यह बात पुलिस को खटक रही है। इन सभी सवालों के जवाब तलाशने के बाद बीच की कड़ियों का पता चल पाएगा।
स्कूल के अन्य कर्मी भी शामिल
अनुसंधान के क्रम में पुलिस को जानकारी मिली है कि फर्जीवाड़ा के इस खेल में डॉय-ओशियन क्राइस्ट चर्चा स्कूल के अन्य कर्मी भी शामिल हैं। गिरफ्तार नॉन टीचिंग अविनाश चंद्र दुबे का स्कूल में दबदबा था। उसके खिलाफ पूर्व में कई अभिभावकों ने शिकायत भी की थी।
दूसरे राज्यों की पुलिस से संपर्क
पुलिस को लॉ छात्र अविनाश रोशन के मोबाइल से दिल्ली, पश्चिम बंगाल और राजस्थान के सेटरों के नंबर मिले थे। उन्हें दबोचने के लिए पटना पुलिस ने वहां की पुलिस से संपर्क साधा है। साथ ही जयपुर में गिरफ्तार बिहार के जालसाजों को रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है। पुलिस को यकीन है कि यह गिरोह बड़े पैमाने पर देशभर में काम कर रहा था। इस गिरोह के तार कई अन्य परीक्षाओं से भी शामिल हैं।
ऑनलाइन परीक्षाओं में हैदराबाद से धांधली
सूत्रों की मानें तो अविनाश रोशन ने एक ऑनलाइन परीक्षा में धांधली करने की बात स्वीकार की है। उस परीक्षा के लिए उसने अभ्यर्थियों से रुपये वसूले थे, लेकिन सेटिंग हैदराबाद से हुई थी। गिरोह के सरगना का दिल्ली के एक युवक के माध्यम से हैदराबाद के कुछ बड़े लोगों से परिचय हुआ था। इस मामले में करोड़ों रुपये की डील हुई थी।
-------------------
बयान :
नीट पेपर लीक प्रयास मामले में तेज-तर्रार अफसरों की टीम बनाई गई है। सरगना की तलाश में छापेमारी चल रही है। कुछ सवालों के जवाब ढूंढे जा रहे हैं। स्कूल के अन्य कर्मियों की संलिप्तता उजागर हो सकती है।
- मनु महाराज, एसएसपी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।