Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरदा ट्रेन दुर्घटना के बाद बिहार से चलने वाली कई ट्रेनें रद

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Thu, 06 Aug 2015 08:37 AM (IST)

    पश्चिम रेलवे के खंडवा-इटारसी रेलखंड पर हुई ट्रेन दुर्घटना के बाद पूर्व-मध्य रेल क्षेत्र से गुजरने वाली कई मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को रद कर दिया गया है, तो कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।

    पटना। पश्चिम रेलवे के खंडवा-इटारसी रेलखंड पर हुई ट्रेन दुर्घटना के बाद पूर्व-मध्य रेल क्षेत्र से गुजरने वाली कई मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को रद कर दिया गया है, तो कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।

    यात्रियों की सुविधा के लिए पटना जंक्शन पर 0612-2206967, राजेंद्र नगर टर्मिनल पर 83814 एवं दानापुर में 06115-232398 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। राजेंद्र नगर टर्मिनल-लोकमान्य टर्मिनल कुर्ला एक्सप्रेस के 10 यात्रियों के मरने की सूचना मिली है, जिसमें बिहार का कोई भी यात्री नहीं है। घायलों की सूची देर शाम तक नहीं मिल सकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6 अगस्त को रद रहने वाली ट्रेनें (ट्रेन संख्या व नाम)

    • 11066 दरभंगा एलटीटी
    • 12142 राजेन्द्र नगर एलटीटी
    • 12520 कामख्या-एलटीटी
    • 12545 रक्सौल- एलटीटी
    • 13201 राजेन्द्र नगर एलटीटी
    • 11065 एलटीटी दरभंगा एक्सप्रेस
    • 12141 एलटीटी राजेन्द्र नगर एक्स
    • 12149 पुणे पटना एक्सप्रेस
    • 13202 एलटीटी पटना एक्सप्रेस

    परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें (ट्रेन संख्या व नाम)

    • 12150 पटना-पुणे एक्सप्रेस वाया नागपुर भुसावल
    • 12321 हावड़ा-सीएसटीएम वाया नागपुर भुसवाल
    • 19048 भागलपुर सूरत एक्सप्रेस वाया नागपुर भुसावल
    • 12322 सीएसटी हावड़ा भी नागपुर होकर चलेगी।
    12142 राजेन्द्र नगर एलटीटी वाया इटारसी नागपुर भुसावल चलेगी। 12321 हावड़ा-एलटीटी वाया इटारसी नागपुर भुसावल एवं 12322 मुंबई हावड़ा वाया भुसावल-नागपुर-इटारसी के रास्ते चलायी जाएगी। गाड़ी संख्या 12336 एलटीटी भागलपुर एवं 15548 लोकमान्य टर्मिनल जयनगर एक्स. का परिचालन रद्द कर दिया गया है।

    5 अगस्त को रद रहीं ये ट्रेनें (ट्रेन संख्या व नाम)

    • 11033 पुणे-दरभंगा ए.
    • 11062 मुज. एलटीटी ए.
    • 12141 एलटीटी राजेन्द्र नगर ए.
    • 12149 पुणे-पटना एक्सप्रेस
    • 12150 पटना-पुणे एक्सप्रेस
    • 12741 वास्कोडिगामा पटना ए.
    • 13201 राजेन्द्र नगर एलटीटी ए.्र
    • 13202 एलटीटी राजेन्द्र नगर ए.
    • 15559 दरभंगा-अहमदाबाद ए.
    • 18609 रांची-एलटीटी एक्स
    • 19050 पटना-बांद्रा एक्स