हरदा ट्रेन दुर्घटना के बाद बिहार से चलने वाली कई ट्रेनें रद
पश्चिम रेलवे के खंडवा-इटारसी रेलखंड पर हुई ट्रेन दुर्घटना के बाद पूर्व-मध्य रेल क्षेत्र से गुजरने वाली कई मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को रद कर दिया गया है, तो कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।
पटना। पश्चिम रेलवे के खंडवा-इटारसी रेलखंड पर हुई ट्रेन दुर्घटना के बाद पूर्व-मध्य रेल क्षेत्र से गुजरने वाली कई मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को रद कर दिया गया है, तो कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।
यात्रियों की सुविधा के लिए पटना जंक्शन पर 0612-2206967, राजेंद्र नगर टर्मिनल पर 83814 एवं दानापुर में 06115-232398 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। राजेंद्र नगर टर्मिनल-लोकमान्य टर्मिनल कुर्ला एक्सप्रेस के 10 यात्रियों के मरने की सूचना मिली है, जिसमें बिहार का कोई भी यात्री नहीं है। घायलों की सूची देर शाम तक नहीं मिल सकी है।
6 अगस्त को रद रहने वाली ट्रेनें (ट्रेन संख्या व नाम)
- 11066 दरभंगा एलटीटी
- 12142 राजेन्द्र नगर एलटीटी
- 12520 कामख्या-एलटीटी
- 12545 रक्सौल- एलटीटी
- 13201 राजेन्द्र नगर एलटीटी
- 11065 एलटीटी दरभंगा एक्सप्रेस
- 12141 एलटीटी राजेन्द्र नगर एक्स
- 12149 पुणे पटना एक्सप्रेस
- 13202 एलटीटी पटना एक्सप्रेस
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें (ट्रेन संख्या व नाम)
- 12150 पटना-पुणे एक्सप्रेस वाया नागपुर भुसावल
- 12321 हावड़ा-सीएसटीएम वाया नागपुर भुसवाल
- 19048 भागलपुर सूरत एक्सप्रेस वाया नागपुर भुसावल
- 12322 सीएसटी हावड़ा भी नागपुर होकर चलेगी।
5 अगस्त को रद रहीं ये ट्रेनें (ट्रेन संख्या व नाम)
- 11033 पुणे-दरभंगा ए.
- 11062 मुज. एलटीटी ए.
- 12141 एलटीटी राजेन्द्र नगर ए.
- 12149 पुणे-पटना एक्सप्रेस
- 12150 पटना-पुणे एक्सप्रेस
- 12741 वास्कोडिगामा पटना ए.
- 13201 राजेन्द्र नगर एलटीटी ए.्र
- 13202 एलटीटी राजेन्द्र नगर ए.
- 15559 दरभंगा-अहमदाबाद ए.
- 18609 रांची-एलटीटी एक्स
- 19050 पटना-बांद्रा एक्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।