Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के सांसद दंपती पर भड़कीं स्मृति ईरानी, कहा- हंसिए मत ...बहन जी! जानिए...

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Fri, 26 Feb 2016 08:56 AM (IST)

    संसद के बजट सत्र के पहले दिन लोकसभा और राज्यसभा में सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई। इस दौरान मोर्चा संभाले केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने बिहार के सांसद दंपती की भी जमकर खबर ली। उन्होंने कई सांसदों की सिफारिशों का भी जिक्र किया।

    पटना। संसद के बजट सत्र के पहले दिन लोकसभा और राज्यसभा में सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई। इस दौरान मोर्चा संभाले केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने बिहार के सांसद दंपती की भी जमकर खबर ली। उन्होंने कई सांसदों की सिफारिशों का भी जिक्र किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसद में स्मृति इरानी ने बिहार के सांसद दंपती पप्पू यादव व रंजीत रंजन पर जमकर प्रहार किया। दरअसल, सदन में स्मृति विपक्ष के आरोपों का जवाब दे रही थीं। इस दौरान सुपौल से कांग्रेस की सांसद रंजीत रंजन को हंसी आ गई। इसे देखकर स्मृति का गुस्सा सातवें आसमान पर आ गया।

    सांसद रंजीत रंजन को हंसते देख स्मृति ने कहा, "हंसिये मत.. जब बच्चे का एडमिशन कराना होता है बहन जी! तो आप ही लिख कर देती हैं और मैं कराती हूं एडमिशन।" स्मृति यहीं नहीं रूकीं। उन्होंने आगे कहा, "पप्पू यादव जी का पत्र दिखा सकती हूं। रंजन जी किस-किस को चाहिए एडमिशन, यह लिख कर देते हैं, और मैंने कर के दिया है कोटे के बाहर।"