BSSC SCAM: अब अमरजीत की गिरफ्तारी में SIT ने झोंकी ताकत
बीएसएससी पेपर लीक मामले में आइएएस सुधीर कुमार के घर से मिले साक्ष्यों को आधार बनाकर एसआइटी दिल्ली के रहने वाले अमरजीत सिंह को गिरफ्तार करने की तैयारी ...और पढ़ें

पटना [राज्य ब्यूरो]। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) पेपर लीक मामले की जांच में जुटी एसआइटी को आयोग के निलंबित अध्यक्ष व वरिष्ठ आइएएस अधिकारी सुधीर कुमार के हजारीबाग स्थित आवास से मिले साक्ष्य आयोग के निलंबित सचिव परमेश्वर राम के घर व दफ्तर से मिले साक्ष्य से मेल खाते हैं। एसआइटी अब बरामद साक्ष्यों को आधार बनाकर आयोग के तत्कालीन सचिव परमेश्वर राम को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है।
एससआइटी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि दिल्ली का रहने वाला अमरजीत सिंह उर्फ आनंद बरार ही वह शख्स है जिसने सुधीर कुमार और आयोग के निलंबित सचिव परमेश्वर राम को फैक्स के माध्यम से प्रश्नपत्र की मास्टर कॉपी उपलब्ध कराई थी। अब एसआइटी ने अपनी पूरी ताकत आनंद बरार को दबोचने में झोंक दी है।इसके लिए एसआइटी की टीम दिल्ली में कैंप कर रही है। जबकि आनंद बरार की तलाश में इस टीम ने मुंबई और चंडीगढ़ में भी छापेमारी की है लेकिन अभी तक बरार हाथ नहीं लगा है।
यह भी पढ़ें: BSSC SCAM : अब परमेश्वर को रिमांड पर लेगी SIT, पूछताछ से खुलेंगे कई राज
सूत्रों ने बताया कि आनंद बरार का दिल्ली में अपना फ्लैट है। यहां से वह कई दिनों से लापता है। सूत्रों का कहना है कि आनंद बरार, सुधीर कुमार की गिरफ्तारी से पहले दिल्ली में देखा गया था। लेकिन सुधीर कुमार और उनके परिवार के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद से ही वह फरार है। अब एसआइटी परमेश्वर राम को रिमांड पर लेकर इस प्रश्नपत्र लीक मामले में आनंद बरार के खिलाफ सबूत इक्कट्ठा कर रही है। आनंद बरार की गिरफ्तारी से प्रश्नपत्र लीक मामले से पर्दा उठ सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।