Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो अब PM मोदी भी जान गए सोनम गुप्ता बेवफा है! ये है मामला

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Tue, 06 Dec 2016 10:50 PM (IST)

    सोनम गुप्ता बेवफा है, यह बात सोशल मीडिया में धूम मचाए हुए है। इसपर पीएम मोदी की आवाज की नकल में एक मिमिक्री भी वायरल हो गई है। इसमें राहुल, केजरीवाल व आडवानी पर तंज किए गए हैं।

    पटना [जेएनएन]। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोनम गुप्ता के बेवफा होने का संज्ञान लिया है। हम बात कर रहे हैं एक मिमिक्री की, जो ऐसा ही कहजा है। इसमें सोनम गुप्ता के बहाने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी एवं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष किए गए हैं। बिहार की बात करें तो वॉट्सएप पर इसे खूब शेयर किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री वाला यह वीडियो करीब 10 दिनों पुराना है। यू ट्यूब पर यह सवा चार लाख तो फेसबुक पर डेढ़ लाख बार से अधिक बार देखा जा चुका है। वाट्सएप पर तो वायरल है ही। नोटबंदी को लेकर बने गानों व तस्वीरों के साथ यह मिमिक्री भी खूब शेयर की जा रही है।

    क्या है इस वीडियो में?

    मिमिक्री वाले वीडियो में शयाम रंगीला प्रधानमंत्री की आवाज कर नकल करते हुए कहते हैं, ''भाइयों-बहनों, मुझे पता चला है कि सोनम गुप्ता बेवफा है। पूरा देश मानता है कि सोनम गुप्ता बेवफा है। लेकिन, क्या ये बात ऐसे कहनी चाहिए क्या? क्या नोट पर लिखना चाहिए क्या?''

    इस मायने में सीएम नीतीश की राह पर चल रहीं थीं जयललिता, जानिए

    मिमिक्री में आगे है, ''क्या कभी अन्ना हजारे ने कहा कि केजरीवाल बेवफा है? क्या लिखा उन्होंने कि केजरीवाल बेवफा है? क्या आडवानी के कहा कि मोदी बेवफा है? कांग्रेस पार्टी ने भी कभी नहीं कहा कि राहुल गांधी बेवफा है। तो भाइयेा-बहनों, सोनम गुप्ता के बेवफा होने पर इतना कोहराम क्यों?''

    बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लालू ने कहा - नीतीश बेवफा हैं...जानिए

    खूब शेयर हो रही मिमिक्री

    पटना की अदिति राज कहती हैं कि सोनम गुप्ता के बेवफा होने की बात लिखे कई नोट वायरल हुए, लेकिन यह सबपर भारी है। कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया मुजफ्फरपुर के रोहित, भागलपुर की सोनम व गोपालगंज की अर्चना अंशु की भी रही। बिहार के युवाओं में इस वीडियो को शयर करने की होड़ मच गई है।