केंद्र पर फिर हमलावर हुए BJP के 'शत्रु', कहा- नोटबंदी पर नहीं किया होमवर्क
भाजपा के शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला किया है। नोटबंदी के कदम का समर्थन करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार को और होमवर्क करने की जरूरत थी।
पटना [जेएनएन]। भाजपा सांसद व फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाया गया अच्छा कदम है, लेकिन इसकी तैयारी को लेकर टीम ने होमवर्क नहीं किया। इसके चलते आमलोगों की परेशानियां बढ़ीं। उन्होंने कहा कि 30 दिसंबर के बाद लोगों की परेशानी जरूर कम होगी।
शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाये गए कदम की तारीफ भी की। उन्होंने नोटबंदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। लेकिन, माताओं-बहनों के जमा पैसे को कालाधान बताना सही नहीं है। गृहिणियां लंबे समय तक बचत कर पैसे जमा करती हैं। ये पैसे बेकार हो गए।
प्रधानमंत्री की प्रशंसा के बावजूद शत्रुघ्न सिन्हा ने मोदी सरकार पर सवाल भी उठाये। उन्होंने कहा, ''पहले भी कहा था, फिर कह रहा हूं कि नोटबंदी की तैयारी सही नहीं थी। इसके लिए सरकार को पहले से और अच्छी तैयारी करनी चाहिए थी।''
PICS : बॉलीवुड में बिहार - ‘दबंग’ हो चुकी है ‘खामोश’ की स्टार पुत्री
नोटबंदी को लेकर लालू प्रसाद के आंदोलन की घोषणा पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह उनका और उनकी पार्टी का फैसला है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद लालकृष्ण आडवाणी के इस्तीफे वाले बयान पर सिन्हा ने कहा कि आडवाणी जी जैसे वरिष्ठ और लंबे करियर वाले नेता की बात पर वे कुछ कहना नहीं चाहते। आडवाणी जी ने जो कुछ कहा है, मैं उसके साथ हूं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।