Move to Jagran APP

जदयू में मचे बवाल को शांत करने की शरद ने की पहल

मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और मंत्री नरेंद्र सिंह एवं नीतीश मिश्रा पर जदयू प्रवक्ताओं के हमले के बाद पार्टी में मचे बवाल को शांत करने में राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव जुट गए हैं।

By pradeep Kumar TiwariEdited By: Published: Mon, 19 Jan 2015 10:08 AM (IST)Updated: Mon, 19 Jan 2015 10:11 AM (IST)

पटना। मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और मंत्री नरेंद्र सिंह एवं नीतीश मिश्रा पर जदयू प्रवक्ताओं के हमले के बाद पार्टी में मचे बवाल को शांत करने में राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव जुट गए हैं। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को रविवार को दिल्ली बुलाया। उन्होंने सिंह से कहा कि ऐसी बयानबाजी ठीक नहीं है।

loksabha election banner

सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा कि प्रवक्ताओं पर अंकुश लगाने की कोशिश होगी। उन्होंने हालांकि प्रवक्ताओं का पक्ष भी लिया। कहा कि वर्तमान जदयू सरकार नया जनमत लेकर नहीं आई है। अगर कोई कहता है कि नीतीश कुमार के काम को आगे बढ़ाना है तो यह गलत नहीं है। लेकिन हम कोशिश करेंगे कि ऐसे बयानों पर अंकुश लगे। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने इस बीच शरद यादव से फोन पर संपर्क कर उनसे इस्तीफा मांगने वाले प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक की शिकायत की। वहीं, पूरे प्रकरण से नाराज पीएचईडी मंत्री डा.महाचंद्र सिंह ने कहा कि वह शरद यादव और नीतीश कुमार से बात करेंगे। प्रवक्ता नीरज कुमार और अजय आलोक, की यह ओछी हरकत है। इस बीच, प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के साधु यादव के घर नहीं जाने संबंधी उनका बयान पार्टी लाइन के अनुरूप है। वहीं, अन्य प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि शिकायत करने का सभी को हक है। लेकिन शिकायत नेता से करें, मीडिया में क्यों कर रहे हैं।

शरद जी से की है बात : नरेंद्र सिंह

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि शनिवार रात्रि ही उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव से बात की है। उन्हें बताया है कि मेरे बारे में क्या बातें कही जा रही हैं।

प्रवक्ताओं की ओछी हरकत : डा. महाचंद्र

पीएचईडी मंत्री डा.महाचंद्र सिंह ने कहा कि प्रवक्ताओं के बयान नीतीश कुमार के मिशन को कमजोर करेंगे। उनकी यह हरकत ओछी है। मैं इस सिलसिले में राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और नीतीश कुमार से बात करूंगा।

पार्टी के अंदर ही रहनी चाहिए थी बात : जावेद

पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल अंसारी ने कहा कि मीडिया में यह बयानबाजी नहीं होनी चाहिए थी। प्रवक्ताओं को भी पार्टी नेतृत्व के समक्ष बातें रखनी चाहिए थी।

खुश नहीं हो भाजपा : श्याम रजक

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने कहा कि पार्टी में बोलने की स्वतंत्रता है। हम एकजुट हैं। इस प्रकरण से भाजपा खुश न हो कि जदयू में फूट पड़ गया है।

बोले शरद-

जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने बताया कि मैंने वशिष्ठ नारायण सिंह को दिल्ली बुलाया था। उनसे कहा है कि ऐसी बयानबाजी ठीक नहीं है। वह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं। बाकी वह खुद देख लेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.