Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    टूटी पटरी से गुजर गईं राजधानी समेत सात ट्रेनें, टला बड़ा हादसा

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Wed, 22 Nov 2017 11:10 PM (IST)

    बिहार के समस्तीपुर-खगडिय़ा रेलखंड पर टूटी पटरी से राजधानी समेत सात ट्रेनें गुजर गई। संयोग अच्‍छा रहा कि किसी तरह की दुर्घटना नहीं हुई, अन्‍यथा हजारों लोगों की जान चली जाती।

    टूटी पटरी से गुजर गईं राजधानी समेत सात ट्रेनें, टला बड़ा हादसा

    बेगूसराय [जेएनएन]। बिहार के समस्तीपुर-खगडिय़ा रेलखंड पर डॉ. श्रीकृष्ण सिंह नगर रेलवे स्टेशन गढ़पुरा के पूर्वी आउटर सिग्नल के समीप टूटी पटरी से राजधानी समेत सात ट्रेनें गुजर गई। बुधवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। पटरी को जल्द दुरूस्त कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह पांच बजे गैंगमैन रामजपो पासवान और चंदन कुमार पेट्रोलिंग पर निकले। इसी क्रम में आउटर सिग्नल के पास पहुंचते ही पटरी टूटी मिली। उन्होंने तुरंत सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी।

    सूचना मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। जानकारी रेल के वरीय अधिकारी को दी गई। चीफ रेल पथ इंजीनियर पीडब्ल्यूआइ अर्जुन सिंहह मौके पर पहुंचे और टूटी रेल पटरी को दुरूस्त किया। ज्वाइंट से पटरी क्रैक हो गई थी।

    इस दौरान 12236 अप नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ अप राजधानी एक्सप्रेस, 15283 डाउन कटिहार-समस्तीपुर जानकी एक्सप्रेस, 55566 अप सवारी गाड़ी, 55555 डाउन सवारी गाड़ी समेत सात ट्रेनें गुजर गईं।