Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    श्रावणी मेले के दौरान चलेंगी सात जनसाधारण स्पेशल ट्रेनें

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 07 Jul 2017 03:04 AM (IST)

    पटना । श्रावणी मेले के अवसर पर देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए पूर्व-मध्य र

    श्रावणी मेले के दौरान चलेंगी सात जनसाधारण स्पेशल ट्रेनें

    पटना । श्रावणी मेले के अवसर पर देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए पूर्व-मध्य रेल ने स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। ये ट्रेनें नौ जुलाई से आठ अगस्त तक चलेंगी। मेले के दौरान पटना, गया, जयनगर, रक्सौल से जसीडीह के लिए एवं सहरसा से भागलपुर के लिए छह स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा। इसके साथ ही गोरखपुर से देवघर के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलेगी। मेला अवधि में सभी ट्रेनों का परिचालन रविवार से होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन में सामान्य श्रेणी एवं एसएलआर सहित दस कोच :

    श्रावणी मेले के दौरान चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों में आठ सामान्य श्रेणी, दो एसएलआर सहित कुल दस कोच होंगे। इसी क्रम में गाड़ी संख्या 03291/03292 पटना-जसीडीह-पटना श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल ट्रेन नौ जुलाई से नौ अगस्त तक प्रतिदिन चलेगी। गाड़ी संख्या 05585/05586 जयनगर-जसीडीह-जयनगर श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलेगी। गाड़ी संख्या 05587/ 05588 रक्सौल-जसीडीह- रक्सौल श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल ट्रेन सप्ताह में पांच दिन रक्सौल और जसडीह वाया बरौनी के बीच दस जुलाई से सात अगस्त तक चलायी जायेगी। गाड़ी संख्या 05583/05584 सहरसा-भागलपुर- सहरसा श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल सहरसा और भागलपुर के बीच मुंगेर के रास्ते सप्ताह में पांच दिन चलेगी। गाड़ी संख्या 03235/03236 साहेबगंज-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल (साप्ताहिक) गाड़ी संख्या 13235/13236 दानापुर-साहेबगंज- दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, जिसका परिचालन सप्ताह में सोमवार से शनिवार तक किया जाता है। इसका परिचालन रविवार को भी किया जायेगा। रविवार को यह ट्रेन 03235/03236 नंबर से 13235/13236 दानापुर-साहेबगंज- दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव एवं समय से परिचालन होगी। गाड़ी संख्या 03652/03651 गया-जसीडीह-गया श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलेगी। यह ट्रेन गया और जसीडीह वाया पटना के बीच नौ जुलाई से सात अगस्त तक चलेगी। गाड़ी संख्या 03652 गया से नौ जुलाई से छह अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार, रविवार, मंगलवार और बुधवार को चलेगी। वापसी सप्ताह के प्रत्येक शनिवार, रविवार, सोमवार, बुधवार एवं गुरुवार को होगी।

    प्रतिदिन चलेगी गोरखपुर-देवघर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन :

    गाड़ी संख्या 05010/05009 गोरखपुर-देवघर-गोरखपुर श्रावणी स्पेशल ट्रेन दस जुलाई से दस अगस्त के बीच प्रतिदिन चलाई जाएगी। यह ट्रेन गोरखपुर से छपरा, हाजीपुर होते हुए सुल्तानगंज पहुंचेगी। यहां से भागलपुर होते हुए देवघर पहुंचेगी। वापसी में जसीडीह, बरौनी, सीवान, छपरा होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 13 और एसएलआर के दो कोच सहित कुल 15 कोच होंगे।