Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत माता की जयकार करना हर भारतीय का कर्तव्य, न करे वो कपूत : गिरिराज सिंह

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Wed, 16 Mar 2016 10:38 PM (IST)

    आइएमआइएम सुप्रीमोद असदुद्दीन ओवैसी के भारत माता की जय नहीं बोलने के विवादास्पद बयान पर केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि भारत माता की जयकार करना हर भारतीय का कर्तव्य है और जो ऐसा नहीं करता वो कपूत है।

    Hero Image

    पटना। आइएमआइएम सुप्रीमोद असदुद्दीन ओवैसी के 'भारत माता की जय' नहीं बोलने के विवादास्पद बयान पर केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि भारत माता की जयकार करना हर भारतीय का कर्तव्य है और जो ऐसा नहीं करता वो कपूत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदित हो कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कुछ दिनों पहले कहा था कि नई पीढी को भारत माता की जय के नारे लगाना सिखाया जाना चाहिए। इसपर ओवैसी ने कहा कि ‘अगर उनकी गर्दन पर चाकू भी रख दिया जाए’ तब भी वह ‘भारत माता की जय’ नहीं बोलेंगे।’

    इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज ने मंगलवार को भी कहा था कि अगर ओवैसी को देश से प्यार नहीं तो उन्हें देश छोड़ देना चाहिए।

    ओवैसी ने कहा था...

    ओवैसी ने लातूर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, 'मैं भारत में रहूंगा पर भारत माता की जय नहीं बोलूंगा। क्योंकि यह हमारे संविधान में ये कहीं नहीं लिखा है कि भारत माता की जय बोलना जरूरी है। चाहें तो मेरे गले पर चाकू लगा दीजिए, पर भारत माता की जय नहीं बोलूंगा। इसकी आजादी मुझे मेरा संविधान देता है।'