Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसनसोल-मुम्बई एक्सप्रेस में भीषण डकैती

    आसनसोल से मुम्बई के बीच चलने वाली आसनसोल-मुम्बई सप्ताहिक एक्सप्रेस में रविवार की देर रात दर्जनभर डकैतों ने जमकर कहर बरपाया। एसी और स्लीपर कोच के करीब आधा दर्जन बोगियों में एक घंटे तक जमकर लूटपाट की।

    By pradeep Kumar TiwariEdited By: Updated: Mon, 09 Feb 2015 10:10 AM (IST)

    पटना। आसनसोल से मुम्बई के बीच चलने वाली आसनसोल-मुम्बई सप्ताहिक एक्सप्रेस में रविवार की देर रात दर्जनभर डकैतों ने जमकर कहर बरपाया। एसी और स्लीपर कोच के करीब आधा दर्जन बोगियों में एक घंटे तक जमकर लूटपाट की। इसके बाद मोकामा-बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन खड़ी कर आरोपी फरार हो गए। पीडि़तों के आनुसार करीब 40 लाख रुपये से अधिक का सामान आरोपी लेकर फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात में आरोपी अचानक कई बोगियों के यात्रियों को तमंचे की नोक पर कब्जे में ले लिया। इसके बाद सभी के सामान जुटाने लगे। विरोध करने पर करीब एक दर्जन यात्रियों की पिटाई भी की गई। इसके बाद मोकामा-बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के बीच चैन पुलिंग कर सभी आरोपी फरार हो गए। ट्रेन अगले स्टेशन पर पहुंची तो यात्रियों ने हंगामा शुरु कर दिया। हंगामे की सूचना पर पहुंची आरपीएफ-जीआरपी ने यात्रियों को शांत कराया और बयान दर्ज किया।