Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लैशबैक 2016: लालू यादव का अंदाज-ए-बयां, बाबा रामदेव की क्रीम और हेमा का इश्क

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Mon, 26 Dec 2016 10:21 PM (IST)

    राजद अध्यक्ष लालू यादव अपने बयानों और कॉमेंट्स के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। उनकी गंवई भाषा और मजाकिया अंदाज की ही वजह से आज लालू राजनीति के साथ सोशल मीडिया के चहेते हैं।

    पटना [काजल]। बिहार के गोपालगंज में 1948 में एक यादव परिवार में जन्में लालू प्रसाद यादव जयप्रकाश नारायण के 1977 के आंदोलन के बीच से निकला भारतीय राजनीति के आज भी सबसे लोकप्रिय चेहरा हैं। अपने 68 साल के जीवनकाल में उन्होंने बिहार की देशज और ठेठ आंचलिक पृष्ठभूमि को मॉर्डन होते इंडिया का आइकन बना डाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने बयानों को लेकर लालू हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं। लोग भले ही उनके बयानों को चुटीला और हास्य-व्यंग्य से जोड़कर देखते हों, लेकिन लालू यादव की राजनीति, कुछ यूं कहें तो उनके बयानों से चलती है। गांव-गंवई अंदाज वाले लालू आज सोशल मीडिया के भी सबसे फेवरिट सितारे हैं।

    हेमा मालिनी से प्यार का इजहार हो या बिहार की राजनीति को लेकर केंद्र सरकार पर हमला हो, या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बड़े भाई के रुप में खुद को जनता के सामने पेश करना हो, लालू यादव हर विधा में माहिर हैं। यही वजह है कि कभी वो बाबा रामदेव से अपने गालों पर गोल्ड क्रीम लगवाते हैं तो कभी उनके सिखाए योगा के आसन करने लगते हैं।

    लालू के ट्वीट्स और कॉमेंट्स और उनके बयान एेसे होते हैं जिसे हर कोई पढ़ना चाहता है। नई गठबंधन सरकार बनाने की पहल लालू ने ही की थी और सरकार बनने के बाद उसे सही तरीके से कैसे सामंजस्य बैठाकर चलाना है लालू बखूबी जानते हैं।

    महागठबंधन की सरकार बनने के बाद कहा-जनता के सेवक

    महागठबंधन की जीत के बाद लालू ने राघोपुर में कहा कि हम जनता के सेवक हैं और जनता हमारी मालिक है। लालू-नीतीश की बिहारी जोड़ी से बेहतर बिहार को कोई जानता है क्या? इन प्रवासी गुजरातियों को बिहार का सत्यानाश नहीं करने देंगे।'

    लालू राजनीति के मंजे खिलाड़ी हैं। मुख्यमंत्री के रूप में बिहार की सत्ता पर काबिज रहकर गरीबों के मसीहा बनने की बात हो या चरवाहा विद्यालय खोलकर भैंस चराने वाले बच्चों को शिक्षा देने की बात हो, या फिर जिसने सत्ता से महरूम किया हो उसी नीतीश कुमार से फिर से गठबंधन कर राजनीति की नई पारी की शुरुआत करनी हो। लालू जानते हैं कि राजनीतिक बिसात में मोहरे कहां और कैसे इस्तेमाल किए जाते हैं, जनता के बीच अपनी पहुंच कैसे बनाई जाती है?

    गठबंधन टनाटन चलत बा

    गोवर्धन पूजा के अवसर पर कोईलवर के पचरुखिया में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि विरोधी भ्रम फैला रहा है। सब विरोधी के पास कुछो नईखे बचल। कभी कहत बाड़न स की सरकार गईल। अरे काहे जाई सरकार गठबंधन टनाटन चलत बा।

    विरोधियों पर जम कर प्रहार करते हुए लालू ने कहा- जो वोट नही दिया, वो ही कहते फिर रहे है ई गठबंधन की सरकार ना चली।लेकिन बिहार में सरकार तो टनाटन चल रही है।

    जेल में रहकर हुआ गीता का ज्ञान

    जेल में रहने के दौरान गीता में पढ़ा, जिससे मालूम हुआ भगवन एक है, जो कृष्ण ही हैं। जब कृष्ण जेल में रहे हैं, तो हम क्यों नही रह सकते? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा प्रहार करते हुए राजद सुप्रीमो ने कहा कि नरेंद्र मोदी गंगा की सफाई करा रहे, लेकिन टांय-टांय फिस्स है उनकी यह योजना।

    गोमांस पर कहा - गाय और बकरा खाने में क्या फर्क?

    बिहार में चुनाव प्रचार कर रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने गोमांस के मुद्दे पर कहा था कि क्या हिदू बीफ नहीं खाते हैं? सवालिया लहजे में पूछा-जो बाहर (विदेश में) रहता है, वह क्या नहीं खाता है? खाने वाले के लिए गाय और बकरा में क्या फर्क है?

    शराबबंदी के बाद कहा - ताड़ी पीओ, सुरक्षित है

    लालू ने बिहार के लोगों से अपील किया कि प्रदेश में प्रतिबंध के चलते अब सही शराब नहीं मिल सकती। जो भी मिलेगी तो वह जहरीली होगी। इस नाते अगर पीना हो तो ताड़ी पीएं। इधर-उधर से मिली शराब पीकर जान न दें।

    हालांकि इसके बाद लालू यादव ने कहा, 'शराबबंदी राज्य में अब तक हुई सबसे अच्छी चीज़ है.' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'हर कोई जानता है कि राज्य भर में इसका बड़ा प्रभाव देखने को मिल रहा है, लेकिन यहां कुछ लोग हैं, जो जलन के मारे इस तरह के मतभेद पैदा करना चाहते हैं।'

    फिर कहा - अटल नहीं शराबबंदी कानून

    शराबबंदी का कानून अटल नहीं है। जरूरत पड़ी तो इसमें संशोधन किया जाएगा। फिलहाल पार्टी विधायकों के लिए व्हिप जारी किया गया है कि सदन में इसे हर हाल में पारित करवाएं। सरकार कोई प्रस्ताव लाएगी तो उसका समर्थन किया जाएगा। महत्वपूर्ण और गंभीर मुद्दों पर महागठबंधन के तीनों दलों के प्रवक्ता एक साथ अपनी बात रखेंगे।

    बीजेपी को बिहार से भगाया, यूपी से भी भगाएंगे

    लालू यादव का दावा है कि बीजेपी यूपी में कोई चमत्कार नहीं दिखा सकेगी... क्योंकि, पार्टी के दावों की हवा निकल गई है। बिहार में जिस तरह से बीजेपी कुछ नहीं कर सकी, वैसा ही हाल उसका यूपी में होगा। लालू ने दावा किया कि वे सभी आरएसएस विरोधी ताकतों को एकसाथ लाएंगे और बीजेपी को यूपी में पस्त करेंगे।

    लालू का कहना है कि आरएसएस मुक्त भारत उनका मक़सद है। हमलोगों ने बीजेपी को बिहार से सियार की तरह खदेड़ दिया। अब यूपी से भी बीजेपी को खदेड़ भगाएंगे।”

    समधी जी की ही सरकार बनेगी

    उनसे जब पूछा गया कि यूपी में किसकी सरकार बनेगी? तो हंस के कह गए... हमारे समधीजी की सरकार बनेगी। उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बेहतरीन काम किया है।

    नोटबंदी पर पीएम को कोसा, ललकारा

    नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उन्होंने 'मतवाले हाथी' की तरह तानाशाही कदम उठाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री एक तानाशाह की तरह कदम उठा रहे हैं। लगता है, यहां का सारा पैसा चीन चला जाएगा।'

    पेटीएम, पेटीएम करने वाले पीएम

    पीएम मोदी पर तंज कसते हुए, उन पर चीनी कंपनी 'पेटीएम' का प्रचार करने का आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'ऐसा कोई पीएम (प्रधानमंत्री) होता है? जो सरेआम चीनी कंपनी का प्रचार कर कहता हो, पेटीएम कर लो।'पेटीएम' का मतलब पे टू मी। जनाब, पीएम गरिमा का पद होता है।'

    मोदी ने देश को फुटबॉल बना दिया

    मोदी ने देश को फुटबॉल बना दिया है। ये एक तरफ किक मारते हैं तो मंत्री दूसरी तरफ, तीसरा मंत्री किसी और तरफ, आरबीआई और वित्तविभाग की अपनी-्अपनी किक है।

    नोटबंदी नहीं, फर्जिकल स्ट्राइक

    नोटबंदी के बाद पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा, ये मोदी का फर्जिकल स्ट्राइक है। इससे उन्होंने जनता का फेक एनकाउंटर किया है। इसके अलावा उन्होंने ट्वीट कर कहा, मोदी को नौटंकी बंद करनी चाहिए।

    पीएम मोदी को कहा ट्विटर राजा

    झूठ मत बोलो “ट्विटर राजा”

    जनता का ना बजाओ बाजा

    105 मर चुके, ले आओ लज्जा

    श्रद्धांजलि तो अब दे दो ट्विटर राजा

    कमर कसे अब तैयार है प्रजा

    ज़रा और जोर से तेल रगड़ो…चुनाव जीता है नहीं,जनता ने चुना नहीं। तेल मालिश की बदौलत मंत्री बन गए।

    पाकिस्तान को कड़ा इंजेक्शन देने की जरूरत

    सेना को सैल्यूट करता हूं। पाकिस्तान को और कड़ा इंजेक्शन देने की जरूरत। सत्तापक्ष हो या विपक्ष किसी को भी सेना के नामपर राजनीति नही करनी चाहिए। सैनिकों के दु:ख-दर्द और हौसले को समझता हूं , वो सब गरीब,मजदूर, किसान एवं खेतिहर वर्गों के बेटे है। वो किसी को भी पराजित कर सकते है।

    यूपी चुनाव में गठबंधन की कवायद, राजद-जदयू के अलग-अलग सुर-ताल

    टीवी चैनल पर बैन लगाने पर उखड़े लालू

    लालू ने कई ट्वीट कर कहा कि मोदीजी आप किस तरह का लोकतंत्र दे रहे हैं। प्रशासन लोकतांत्रिक मूल्यों से चलता है। लोकतंत्र में लोगों की चिंताओं की अनदेखी नहीं की जा सकती। देश में आपातकाल जैसे हालात व्याप्त हैं। उन्होंने कहा कि फासीवाद देश के दरवाजे पर दस्तक दे रहा है। संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक मूल्य खतरे में है।उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ बोलने वालों को गिरफ्तार और प्रतिबंधित किया जा रहा है।

    आर्मी के नाम पर वोट मांगने वालों शर्म करो

    लालू यादव ने आज सुबह अपने ट्वीट में लिखा, ‘कोई आर्मी के नाम पर वोट मांग रहा है तो कोई नोट. दक्षिणपंथियों शर्म करो, शर्म. गाय और राम से पेट नहीं भरा क्या? सेना को तो बख्श दो’ कोई आर्मी के नाम पर “वोट” मांग रहा है तो कोई “नोट” दक्षिणपंथियों, शर्म करो..शर्म। गाय और राम से पेट नही भरा क्या? सेना को तो बक्श दो..

    बिहार का राजपरिवार कहे जाने वाले राजद सुप्रीमो लालू यादव का परिवार जिसमें दो बेटे राज्य सरकार के मंत्री, बड़ी बेटी राज्यसभा सदस्य, पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री हैं। एेसा राजपरिवार शायद ही हो किसी का अाज से समय में।

    हेमा मालिनी को कहा - आपसे बहुत प्यार करते हैं

    एक कार्यक्रम के दौरान लालू प्रसाद ने बीजेपी सांसद की जमकर तारीफ की थी और कहा कि वह हेमा मालिनी से बहुत प्यार करते हैं। इसी वजह से अपनी बेटी का नाम भी हेमा रखा है। बता दें कि लालू प्रसाद ने एक बार यह भी कहा था कि बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों की तरह बना देंगे।

    लालू प्रसाद ने ट्वीट में लिखा, 'ये आपका बड़प्पन है कि आपने हमारा न्यौता स्वीकार किया। बाकी हम दोनों तो सुर्खियों में शुरू से ही हैं। प्यार दो, प्यार लो...छोटा सा जीवन है।'

    PM मोदी ने मान ली CM नीतीश की बात, कहा - अगला टारगेट 'बेनामी संपत्ति'

    'बाबा के साबुन में दूध है, हमारी त्वचा ठीक रहेगी'

    लालू ने बाब रामदेव की ओर से सिखाए गए योग क्रिया करने पर कहा कि पहले बाबा ने हमें मेडिटेशन कराया।भ्रामरी कराने से मेरा ब्रेन साफ हो गया। अनुलोम-विलोम भी कराया, इससे मुझे फायदा हुआ। उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों के साबुन में सोडा बहुत है। बाबा के साबुन में गाय का दूध मिला हुआ है। हम इसे इस्तेमाल करेंगे।हम दूध पीने वाले लोग हैं। इससे त्वचा ठीक रहेगी।

    'बाबा के परमानेंट ब्रान्ड एंबेसडर'

    लालू ने आगे कहा कि उल्टा-पुल्टा कॉस्मेटिक लोग बाजार में बेच रहे हैं। हम बाबा के परमानेंट ब्रान्ड एंबेसडर हैं।रामदेव के चलते कई लोगों की दुकान बंद हो गई। सब उनको तिरछी नजर से देखते है। उनके खिलाफ कोई साजिश भी कर सकता है। रामदेव ने पतंजलि का एनर्जी चॉकलेट भी लालू को खिलाया।

    भले ही राजनीतिक बयानबाजी हो या डंडे को तेल पिलाकर बीजेपी को बिहार से भगाने की बात हो, लालू युवावर्ग में भी काफी पसंद किए जाते हैं। भाजपा के खिलाफ बयान हो या पीएम मोदी के खिलाफ बयान देना हो लालू का अपना अलग ही स्टाइल होता है। इसे लोग काफी पसंद भी करते हैं। हालांकि लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कॉमेंट भी करते हैं लेकिन इन सबसे लालू को कोई फर्क नहीं पड़ता।

    खेद जताया कि लोग संविधान को कमतर कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि त्रासदियों का शिकार हुए लोगों से मिलने वाले राज्यों के निर्वाचित प्रमुखों को गिरफ्तार किया जा रहा है।

    लालू ने अपनी पत्नी और अपनी संतान को भी राजनीति की एबीसीडी पढ़ाई है उन्हीं की बदौलत आज उनके दो बेटे, बेटी सभी राजनीति में अपनी पहुंच बनाकर अपने पिता के नक्शे कदम को फॉलो कर रहे हैं। लालू ने जब नीतीश से हाथ मिलाया था तब बड़े भाई बनकर गले लगाया और महागठबंधन की जीत ने फिर से उनकी खोई ताकत लौटा दी। बीजेपी को बिहार में करारी हार खानी पड़ी।

    बाढ़ दौरे पर लोगों से कहा - भाग्यशाली हैं गंगा मैया अापके घर आईं हैं

    लालू यादव ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि आप लोग भाग्यशाली हैं कि गंगा मइया आपके घर और रसोई तक पहुंच गई हैं। लालू यादव ने बाढ़ पीडि़तों से कहा कि हर किसी को आजकल गंगा का जल नहीं मिलता। आप लोग भाग्यशाली हैं, गंगा सबको बचाएगी। आप भाग्यशाली है कि गंगा आपके घर आई है। भगवान से मनाइए कि बाढ़ खत्म हो।

    उन्होंने कहा कि आप लोग हमेशा कहते रहते थे गंगा एक हाथ नीचे है, नीचे है। पांच साल से बाढ़ नहीं आया और देखिए इस साल बाढ़ आ गई। खैर, अब गंगा मइया को पूजिए और उनसे और तकलीफ नहीं देने की प्रार्थना कीजिए। गारंटी है कि वह वापस चली जाएंगी।

    रेलमंत्री बनकर पलट दी थी भारतीय रेल की काया

    लालू ने रेलवे को मुनाफे में लाकर सबको चकित कर दिया था। लालू प्रसाद यादव ने रेलमंत्री के रूप में रेल सेवा का भारत में कायापलट कर डाला। रेलवे की व्यवसायिक सफलता की कहानी को समझने के लिए हार्वर्ड जैसे कई अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के विशेषज्ञों ने रेल मंत्रालय के मुख्यालय का दौरा किया।

    मैनेजमेंट गुरु भी कहे जाते हैं लालू

    भारतीय प्रबंध संस्थान, बंगलौर और भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों को प्रशिक्षण देने वाली लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय अकादमी, मसूरी ने लालू यादव को व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया।रेल मंत्रालय संभालने के बाद रेल मंत्रालय अचानक अरबों रुपए के मुनाफे में आ गया। लालू यादव के इस कुशल प्रबंधन की चर्चा भारत ही नहीं पूरे विश्व में होती है।

    बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों की तरह बनाने का वादा हो या रेलवे मे कुल्हड़ की शुरुआत, लालू हमेशा से ही सुर्खियों मे रहे।लालू के आलोचक चाहे कुछ भी कहें लेकिन लालू एक जमीन से जुड़े और हाजिर जवाब राजनेता है, जिनका एक अच्छा खासा जनाधार है।