Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू ने फोड़ा ट्वीट बम, निशाने पर RSS, पीएम मोदी और शिक्षामंत्री स्मृति इरानी

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Wed, 08 Jun 2016 10:42 AM (IST)

    लालू यादव ने केंद्र सरकार पर आरक्षण को खत्म करने के लिए साजिश करने का आरोप लगाया और कहा कि आरक्षण को खत्म करने के लिए शातिराना चाल चली जा रही है।

    Hero Image

    पटना [वेबडेस्क]। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज आरक्षण मुद्दे पर जोरदार हमला करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। लालू यादव ने केंद्र सरकार पर आरक्षण को खत्म करने के लिए साजिश करने का आरोप लगाया और कहा कि आरक्षण को खत्म करने के लिए शातिराना चाल चली जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी ब्राह्मणवादी संगठन RSS का बच्चा है और पिछड़ों का घोर विरोधी है। बीजेपी को वंचितों और पिछड़ों का हक किसी हाल में हम छीनने नहीं देंगे। इसके लिए इनकी किसी चाल को कामयाब नहीं होने देंगे। ये लोग किसी मुगालते में ना रहें।

    राजद अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि कहां हैं अारक्षण के मुद्दे पर छाती ठोंकने वाले प्रधानमंत्री जो खुद को ओबीसी का हितैषी कहने का दावा करते थे? देश की 60 फीसदी से ज्यादा OBC वर्ग की जनता कभी किसी भी हाल में आरएसएस और बीजेपी का अन्याय नहीं सहेगी। हम इनकी ईंट से ईंट बजा देंगे।

    लालू ने वहीं शिक्षा मंत्री स्मृति इरानी पर आरोप लगाते हुए कहा कि RSS के इशारे पर ही स्मृति ईरानी ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों से ओबीसी कोटे के एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के पदों पर आरक्षण को खत्म कर दिया है।