रघुवंश प्रसाद ने कहा, BJP के साथ जाएंगे नीतीश तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं
राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार बीजेपी से नजदीकी बढ़ा रहे हैं और इसमें आश्चर्यजनक जैसा कुछ नहीं है।
पटना [जेएनएन]। राजद के नेता रघुवंश प्रसाद सिंह अपने भड़काऊ बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। इस बार उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर बीजेपी के नजदीक जाने का आरोप लगाया है। रघुवंश ने कहा है कि बीजेपी से सीएम नीतीश कुमार की नजदीकी बढ़ रही है और इसमें कोई आश्चर्यजनक बात भी नहीं है।
उन्होंने कहा कि पहले भी नीतीश कुमार बीजेपी के साथ रहकर सरकार बना चुके हैं और अब फिर से उनकी नजदीकी बीजेपी से बढ़ रही है तो इसमें आश्चर्य करने की क्या बात है? नोटबंदी पर जदयू से भी अलग स्टैंड लेकर बीजेपी के सुर में सुर मिला रहे हैं। जदयू नेता विरोध कर रहे हैं और नीतीश नोटबंदी पर बीजेपी की सराहना कर रहे हैं। इससे क्या पता चलता है?
पढ़ें - रघुवंश का PM मोदी पर हमला, कहा- एक थीं 'अम्मा' दूसरा है 'निकम्मा'
पहले भी गठबंधन के नियम कानून को ताक पर रखकर रघुवंश प्रसाद नीतीश के खिलाफ बयान देते रहे हैं और पार्टी ने उन्हें चेतावनी भी दी थी लेकिन आज रघुवंश ने कहा कि मैं किसी से डरता नहीं हूं और मुझे सच कहने से कोई रोक भी नहीं सकता है। रघुवंश ने कहा कि मैं जो महसूस करता हूं वही बोलता हूं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।