Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राबड़ी ने सुमो को दिया जवाब, लालू जी सबका सम्मान करते हैं, गाली नहीं देते

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Mon, 20 Mar 2017 07:05 PM (IST)

    भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव तो केवल गाली-गलौच की भाषा बोलते हैं। इसका जवाब देते हुए राजद नेता राबड़ी देवी ने कहा कि लालू यादव किसी को गाली नही देते।

    राबड़ी ने सुमो को दिया जवाब, लालू जी सबका सम्मान करते हैं, गाली नहीं देते

    पटना [जेएनएन]। योगी आदित्यनाथ के उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद बिहार में भी राजनीतिक चर्चाओं का दौर जारी है। पक्ष और विपक्ष जमकर एक-दूसरे पर अपनी-अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

    कल राजद अध्यक्ष लालू यादव को छेड़ते हुए भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा था कि ‘लालू प्रसाद योगी के बनने से इतने सदमे में हैं कि क्या गाली दें समझ नहीं आ रहा है ।’ 

    इसका जवाब देते हुए लालू ने कहा कि ‘तुम भी कान छिदवा लो,सिर छिलवा लो,वेष बदल लो। शायद तुम्‍हारा कुछ भला हो जाए। ज्‍यादा दुखी मत होना,ई लोग तुम्‍हें शपथ ग्रहण में भी नहीं बुलाया।

    यह भी पढ़ें:  ओवैसी बोले: सीमांचल के विकास से राजनीतिक दुकानों पर ताला लग जाएगा 

    आज सुशील मोदी ने कहा कि लालू की तो आदत है लोगों को गालियां देने की। वो गाली-गलौच की ही भाषा बोलते हैं।

    सुशील मोदी को जवाब देते हुए लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि लालू यादव सीधे-सादे व्यक्ति हैं। लो किसी को गाली नहीं देते। वो सबका सम्मान करते हैं। 

    यह भी पढ़ें:   विस परिसर में पूर्व कुलपति मेवालाल की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा

    वहीं बिहार के शिक्षामंत्री अशोक चौधरी  ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा कि उनपर तो कई मुकदमें चल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें